कैटरीना ने अपने पहले करवा चौथ पर गुलाबी रंग की साड़ी पहनी ,मांग में सूखा सिंदूर लगया , हाथों में करवा चौथ की थाली की ओर सिर झुकाकर कर आशीर्वाद ले रही थीं |
करवा चौथ के इस त्योहार पर Vicky ने सफ़ेद रंग का कुरता पहना हुआ था, दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
कैटरीना पति विक्की के साथ पोज दे रही थीं और साथ ही अपने सास- ससुर के साथ फोटोज भी शेयर कीं.|