Karwa Chauth Makeup Tips

अगर आपकी ड्रैस हैवी है तो लाइट मेकअप करें , और इसके विपरीत अगर आपकी ड्रैस हल्की है तो हैवी मेकअप करें।

फाउंडेशन और कंसीलर दोनों का चुनाव बहुत सोच-समझकर करें। फाउंडेशन और कंसीलर को अपनी स्किन टोन से एक हल्का शेड लें। दोनों चीजें अपने चेहरे के रंग के अनुसार ही खरीदें।

मेकअप लगाने से पहले चेहरे को धो लें , और टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर से आपका मेकअप लंबे समय तक टिकता है

चेहरे पर Eye Make-up बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। अगर  लाइट मेकअप पसंद है तो आप हैवी आई मेकअप कर सकती हैं। इससे आपका मेकअप बेहद आकर्षक लगता है