Vaishali Takker Suicide Case – Tv Industry में काम ना मिलने की वजह से कि Vaishali Takker ने आत्महत्या ? ऐसी क्या नौबत आगई की अभिनेत्री को करनी पड़ी आत्महत्या |

Vaishali Takker Date of Birth जन्म 15 जुलाई 1992 को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में हुआ था। लेकिन उनका परिवार इंदौर में ही रहता था।

1 साल से वैशाली अपने घर इंदौर में ही रह रही थी क्योंकि आजकल उनके पास कोई काम भी नहीं था। जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची और उन्हें वैशाली का शव (Vaishali Death body) बरामद हुआ

सोशल मीडिया पर अपने रोके की वीडियो भी शेयर की थी। परंतु रोका टूटने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो भी डिलीट कर दी।

दुल्हन बना चाहती थी अभिनेत्री पर रह गया सपना अधूरा  वैशाली जल्दी शादी करके घर बसाना चाहती थी।

2021 के अप्रैल महीने में वैशाली की सगाई (Vaishali Takker engagement) हुई थी। उनके बॉयफ्रेंड अभिनंदन सिंह से परंतु उसके 1 महीने बाद ही उनकी सगाई टूट गई।

जब तक उनकी खुदकुशी का कारण नहीं पता चलेगा तब तक यह सवाल मन ही रहेगा। भगवान वैशाली की आत्मा को शांति दे ओम शांति शांति।