Upline bharat new logo updated

बॉलीवुडअभिनेत्री दिया मिर्जा की सौतेली बेटी का वीडियो हुआ वायरल देखिये

बॉलीवुडअभिनेत्री दिया मिर्जा की सौतेली बेटी का वीडियो हुआ वायरल देखिये

दिया मिर्जा की सौतेली बेटी का वीडियो हुआ वायरल

15 फरवरी को  बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड  वैभव रेखी के साथ शादी की है है और आपको बता दें की बॉलीवुडअभिनेत्री दिया मिर्जा ने बैभव रेखी के साथ  शादी काफ़ी अलग ठंग से और बिना भीड़ भाड़ के की है
diya mirza
Diya Mirza And Her Step Daughter
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर दीया मिर्जा की सौतेली बेटी का वीडियो वायरल हुआ है। जी हां, उसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही है।  इसमें वह दिया मिर्ज़ा के सामने हाथ में कार्ड चल रही  है और उस कार्ड पर लिखा है ‘papa’s girl’  जी हां वैभव रेखी पहले से शादीशुदा थे। यह उनकी भी दूसरी शादी है और आपको जानकारी के मुताबिक बता दे। बैभव रेखी की एक बेटी भी है जो बहुत ही प्यारी है और वह अपने पिता के साथ ही शादी में शामिल हुई है

बैभव रेखी की पहली पत्नी सुनैना का क्या कहना है 

बैभव रेखी  की पहली पत्नी यानि की  एक्स वाइफ सुनैना से भी बात की है। सोशल मीडिया पर उनको बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं। उनसे बात की तो उन्होंने बताया है कि हां, मुझे भी काफी मैसेजेस आ रहे हैं कि आपके पति ने दूसरी शादी की है। जी हां, मुझे इस बात से कोई एतराज नहीं है। मुझे बहुत खुशी है कि मेरी बेटी अपने पिता की दूसरी शादी में शामिल हुई है और मुझे इस बात से भी खुशी हुई है कि उसका मुंबई में एक परिवार है और उसको एक नया परिवार भी  मिल गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading