पंजाब के गायक और कलाकार जेस्सी (JASSI) का आज 7 फरवरी यानि की रोज डे को जन्मदिन है
जेस्सी को उनके दोस्त और परिबार के सदस्यों ने उन्हें काफी अलग – अलग अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाये दी और जीवन में खुश रहने और आगे बढ़ने की भी प्रार्थना की । जिनमे कुछ हस्तियों के नाम है – गिप्पी ग्रेवाल , हरभजन मनन आदि।
Happy Birthday bro @JJassiOfficial 🙏
— Gippy Grewal (@GippyGrewal) February 7, 2021
गिप्पी ग्रेवाल ने जेस्सी को जन्मदिनदिन की शुभकामनाय दी।
Thank you 🙏 @GippyGrewal veer https://t.co/HjFp92Itso
— Jassi (@JJassiOfficial) February 7, 2021
जेस्सी ने गिप्पी ग्रेवाल को काफी अलग अंदाज में धन्यवाद भी दिया ।
हरभजन मनन और उनके दोस्तों ने काफी अलग अंदाज में अपने दोस्त जेस्सी को जन्मदिन की शुभकामनाए दी और कहा की जेस्सी आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत हार्दिक शुभकामनाए हमारी दोस्ती हमारे करियर के शरुआती दिनों में शरू हुए थी और आज भी आप मेरे एक सबसे अच्छे दोस्त के रूप में खुश है भगवान आपका भला करे और आप हमेशा खुश रहे।