Rakhi Sawant Warna unknown 4 People’s In a Hint way.
राखी सावंत को लोग ड्रामा क्वीन भी कहते हैं क्योंकि वो काफी चीज़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं या कुछ समय पहले राखी सावंत या आदिल खान दुर्रानी की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग पर थी जोकी काफी हद तक चली पर राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से निकाह के बाद भी इनका रिश्ता ज्यादा समय चल नहीं पाया

इसके पीछे की वजह राखी सावंत के साथ गलत चीज करता था आदिल ऐसा राखी सावंत ने आदिल पर आरोप लगाए थे और उसे कोर्ट तक भी ले गई राखी और वो केस जीत भी गई और आदिल को 6 महीने की जेल की भी सुनाई गई।
अब आदिल खान दुर्रानी जेल से रिहा हो गए है आदिल खान दुर्रानी ने खुद की इमेज ठीक करने को या समझलो राखी सावंत की सच्चाई सामने लाने के लिए उन्हें मीडिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कारी,
जिस्मे उन्होंने राखी सावंत को एक्सपोज्ड कर दिया प्रूफ के साथ और राखी सावंत का भी खूब जोरदार तरीके से आदिल खान दुर्रानी को रिप्लाई मिला क्योंकि राखी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस करके आदिल के खिलाफ सबूत दिखाए अब देखते है राखी की Life में आगे किया होता है .
राखी सावंत मक्का मदीना गई और फिर Allah से रिक्वेस्ट करी कि उनके साथ ऐसा दोबारा ना हो पर राखी सावंत को तो बस राखी सावंत ही जानती हैं और अब Instant बॉलीवुड से बातें करते हुए उन्होंने कुछ बातें बोली हैं – “मैं बहुत मजबूत हो गई हूं मैं उन 4 लोगों को नहीं छोड़ूंगी या उन्हें लगा कि मैं हिम्मत हर जाऊंगी” ऐसी कुछ बातें राखी सावंत ने मीडिया से बोली अब आगे देखते हैं राखी सावंत की लाइफ में कोन्सा मोड़ आता है