भारतीय कम्पनी माइक्रो मैक्स का 5G फोन लॉन्च
आज देश में माइक्रोमैक्स का पहला सस्ता और बेहतर 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की रेस में अब भारत की देशी कंपनी माइक्रोमैक्स भी आ गई है

जहां माइक्रोमैक्स के 5G फोन लाने के ऐलान से ही विदेशी कंपनियों में चिंता की लहर आ गई है। माइक्रोमैक्स इस दिशा में तेजी के साथ काम कर रही है। बाजार में 5G फोन लाने के ऐलान के बाद माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार पर कब्जा करने के लिए देश के 5 राज्यों में मोबाइल लॉन्च शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर माइक्रोमैक्स कम्पनी का कमेंट
कंपनी के इंटर सेक्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं : बता दें कि सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए माइक्रोमैक्स कंपनी ने पहुंच जारी करते हुए बताया कि कर्नाटक गुजरात और महाराष्ट्र के सभी बड़े मोबाइल स्टोर मे माइक्रोमैक्स के फोन उपलब्ध हो चुके है कंपनी अन्य राज्यों में दूर तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए ट्विटर पर #inyourcity चलाकर ग्राहकों से राय ले रही है तो वही ग्राहक भी कंपनी के इंटर सेक्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और 5g फोन के पीछे और मोबाइल को लेकर अपनी राय भी दे रहे हैं।
Namaskara Kingly Karnataka! We are thrilled to announce that we are present in every leading mobile store around you. Drop by to experience safe & snappy performance of #INMobiles. let us know which city should we go to next using #INYourCity & #INMobiles. https://t.co/khpf3QPyMV pic.twitter.com/xxmwTVGqNi
— IN by Micromax (@Micromax__India) February 11, 2021
माइक्रोमैक्स ने बड़ी कंपनियों के होश उड़ाए
लंबे समय के बाद भारत में वापसी कर रही माइक्रोमैक्स की कंपनी की वजह से लगभग बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियों के होश उड़े हुए हैं ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि माइक्रोमैक्स भारत में सबसे सस्ते स्मार्टफोन लाने वाली पहली कंपनी थी। और ऐसे में माइक्रोमैक्स कंपनी की वापसी सेऔर विदेशी कंपनियों का क्या होगा ?
किन कम्पनियों को भारी नुकसान होगा
कंपनियों की माइक्रोमैक्स से सीधी टक्कर : इस समय सबसे सस्ते स्मार्टफोन का दावा करने वाली चाइनीज कंपनी विवो और रियल् मि के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है क्योंकि भारत चीन झड़प के बाद लोगों में जहां चाइनीस प्रोडक्ट को लेकर काफ़ी गुस्सा होता है तो वही माइक्रोमैक्स को ग्राहक सस्ते दाम के साथ बेहतरीन देने के लिए पहले से ही पसंद करते हैं। ऐसे में भारतीय बाजार में इन कंपनियों की माइक्रोमैक्स से सीधी टक्कर तय मानी जा रही है।
आपको बता दे भारत में अब तक लॉन्च 5G फोन रियल मी का दाम 20990 है बही बात करें वीवो 5g की तो वीवो V20 PRO 5G का मूल्य भारत मे 29990 है भारत के बाजार में यदि माइक्रोमैक्स को दोबारा अपनी पकड़ बनानी है। तो बाजार में सबसे सस्ता 5G फोन बेचना होगा।