बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आये दिन पॉलिटिक्स में छाई हुई रहती है और बह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी अबाज उठाती रहती है कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए कंगना ने कई आवश्यक उपाय किये है और हम सबको भी कोरोना से लड़ने लड़ने के सभी आवश्यक उपाय बताती रहती है ।
कंगना ने काफी समय पहले कंगना ने एक पोस्ट ट्विटर पर परस्ट किया था । जिसमे ममता ने बीजेपी पार्टी को बेकार बताया हैं क्लब हाउस की एक सार्वजनिक बातचीत में, ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार का मानना है कि टीएमसी के आंतरिक सर्वेक्षणों में भी भाजपा जीत रही है। वोट मोदी के लिए है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है, एससी (डब्ल्यूबी की आबादी का 27%), मतुआ सभी भाजपा के लिए मतदान कर रहे हैं! बीजेपी के पास जमीन पर कैडर है।
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥ #Clubhouse #LionKing #bjpinbengal https://t.co/ukj9yh9Wyj— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 10, 2021
ममता के इस बात पर कंगना ने जवाव बड़ा करारा जवाव दिया हैं की ममता को चीड़ मच जाये और बाह फिर आग बबूला हो जाये क्योंकि कंगना ने jwab ही कुछ esa दिया हैं
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥
दुनिया की हर चीज से अलग करके हमें शिव से जोड़ दिया जाये
हमारे आश्रम से कुछ तस्वीरें @ईशा फाउंडेशन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि दुनिया की हर चीज को अलग कर दिया जाए और हमारे भीतर के स्व शिव को जोड़ दिया जाए, भले ही वह कुछ दिनों के लिए हो …. ओम नमः शिवाय ।
Some pictures from our aashram @ishafoundation
Most important is to disconnect from everything worldly and connect with our inner being the higher self Shiva himself even if it is for few days ….Om Namah Shivaya 🙏 pic.twitter.com/qQGzOZs3hY— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 10, 2021
एक बार फिर हमारे भारत में कोरोना ने अपना हक़ जमा दिया हैं और हम इससे जूझ रहे हैं । हम आप सबसे यही निबेदन करेंगे की कोरोना से बचने के सभी आवश्यक सम्बंधित उपाय करने और 45 साल से ऊपर की आयु बाले सभी लोगो को कोरोना से बचने का टीका लगवाना चाहिए । और आवश्यक दुरी बनाये रखनी चाहिए । और समय – समय पर अपने धोने चाहिए या सेनेटाइजर करने चाहिए ताकि हम सुरक्षित रहे ।