40 साल के बाद देओल परिवार एक साथ दिखाई दिया है। ईशा देओल ने ग़दर 2 फिल्म की स्क्रीनिंग राखी । जिसमें कि चारों भाई बहन 40 साल के बाद एक साथ दिखाई दिए हैं।
इसमें जैसे कि ईशा देओल, आहना, देओल, बॉबी देओल और सनी देओल यह चारों भाई बहन है। ईशा देओल और आहना देओल। सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी की दोनों बेटियां है और सनी देओल और बॉबी देओल अपनी सगी मां के दोनों बेटे हैं। जी हां, दोस्तों धर्मेंद्र ने दो शादी की थी
The Deol family appeared together after 40 years
कुछ दिन पहले सनी देओल के बेटे करण देओल की भी शादी हुई थी। उसमें भी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां नजर नहीं आई थी। उस समय भी लोगों ने काफी ज्यादा सवाल उठाए थेकि आखिरकार हेमा मालिनी और उनकी दोनो बेटियां क्यों शादी में नजर नहीं आ रही है, जबकि धर्मेंद्र सिंह तो अपने पोते की शादी में आए थे।
Esha Deol holds Gadar 2 film screening
ईशा देओल ने ग़दर 2 फिल्म की स्क्रीनिंग रखी उस वक्त देओल परिवार पूरा एक साथ दिखाई दिया है। सबसे पहले तो बॉबी देओल और सनी देओल दोनों भाई एक साथ नजर आते हैं। दोनों भाई काफी खुश नजर आ रहे हैं बॉबी देओल अपने भाई सनी देओल को गले लगा लेते हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Esha Deol also appeared
उसके बाद ही उनकी सिस्टर ईशा देओल आती है और वह भाई सनी देओल और बॉबी देओल के पास आती हैं। दोनों भाई काफी खुश हो जाते हैं और अपनी बहन ईशा देओल को गले लगा लेते हैं। ईशा देओल भी अपने बड़े भाई के साथ काफी खुश होती हैं
Esha Deol’s sister Ahana Deol also came
आहना देओल सनी देओल की बहन यानी की ईशा देओल की बहन हेमा मालिनी की बेटी भी उस बीच अपने दोनों भाइयों के पास आ जाती है। उस बीच में बॉबी देओल और सनी देओल चारों बहन भाई एक साथ होते हैं। तो यह चारों भाई बहन एक साथ दिखाई दिए हैं।
Read more : Television actress Ankita Lokhande gave shoulder to her father’s bier
इस पर लोग कह रहे हैं कि ये हेमामालिनी और उनकी बेटियां शादी में ये लोग एक साथ नजर नहीं आए थे। लेकिन अब चारों भाई बहन साथ में नजर आए हैं। दोस्तों आप सभी को पता है कि गदर 2 मूवी लॉन्च हुई थी। 11 अगस्त को जो कि काफी ज्यादा फेमस और सुपरहिट मूवी गई है। सनी देओल की मूवी गदर फर्स्ट भी फेमस और सुपरहिट रही थी तो दोस्तों आपकी क्या राय है।
Read Also Best Our Some Interesting Information like if you are movie person so read Our MOVIES Blog’s and if you are Health conscious person so Read It Here LIFESTYLE , WELLNESS , SKIN CARE , HAIR CARE . For More Updates Read Our Some TECHNOLOGY and GAMES and SPORTS , NEWS