Upline bharat new logo updated

Television actress Ankita Lokhande gave shoulder to her father’s bier. Ankita was handled by her husband Vicky Jain in this sad time.

Television actress Ankita Lokhande gave shoulder to her father’s bier. Ankita was handled by her husband Vicky Jain in this sad time.

अंकिता लोखंडे का अपने पिता की मृत्यु के बाद बुरा हाल हो गया है। इस दुखद घड़ी में उनके पति विक्की जैन उनको संभालते हुए नजर आ रहे हैं।

टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता का देहांत हो गया है। 12 अगस्त की रात को अंकिता लोखंडे के पिता का देहांत हो गया है बेहद दुख की बात है उनके पिता ने 12 अगस्त की रात अंतिम सांस ली।

ankita lokhande father death
Ankita Lokhande gave shoulder to her father Image by Bollywood life

How Ankita Lokhande’s father died

अंकिता लोखंडे के पिता की मौत कैसे हुई अभी कोई वजह सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से अंकिता के पिता की तबीयत खराब थी जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती थे।

Many TV actresses and actors came in the sad hour

इस दुखद घड़ी में अंकिता लोखंडे को सहारा देने के लिए बड़ी-बड़ी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा वहां दिखाई दी। और भी काफी टीवी एक्ट्रेस और एक्टर वहां पर मौजूद थे
जो कि अंकिता के साथ इस दुखद घड़ी में साथ में खड़े थे। अंकिता जी के लिए यह बहुत ही दुख की बात है। की उनके पिता का देहांत हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Ankita Lokhande was supported by her husband

अंकिता लोखंडे का अपने पिता की मृत्यु के बाद बुरा हाल हो गया है। इस दुखद घड़ी में उनके पति विक्की जैन उनको संभालते हुए नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा उनके पति ने ही अंकिता को संभाला है इस वीडियो में देखा जा सकता है अंकिता को अपने गले से भी लगाया हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

Ankita fulfilled the duty of her son and shouldered the bier

अंकिता लोखंडे ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया है। जी हां, इस वीडियो में देखा जा सकता है। अंकिता लोखंडे ने किस तरीके से अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया है और वह बहुत ज्यादा रो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

Ankita Lokhande took care of her mother and brother

अंकिता लोखंडे ने संभाला अपनी मां और भाई को । अंकिता लोखंडे ने किस तरीके से अपनी मां और अपने भाई को संभाल रखा है।
जी हां और एक तरफ अंकिता लोखंडे को उनके पति विक्की जैन ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है। अंकिता साथ में अपनी मां को संभाले हुए हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

Ankit shared the last video with his father

अंकिता लोखंडे ने कुछ समय पहले अपने पिता के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके पिता अस्पताल में थे जी हां फादर्स डे पर वह अपने पिता को फूल दे रही है
और कह रही है कि आप अपनी तबीयत का ख्याल रखा करो जिससे कि हम भी खुश रहे और आप भी खुश रहो ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

  • भगवान अंकिता लोखंडे के पिता शशीकांत लोखंडे की आत्मा को शांति दे। इस दुखद घड़ी में भगवान उनका साथ दें धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading