Upline bharat new logo updated

इन Bollywood Actress ने ज्यादा मेकअप की वजह से उड़वाया अपना मज़ाक – Upline Bharat Nation / Google News

इन Bollywood Actress ने ज्यादा मेकअप की वजह से उड़वाया अपना मज़ाक – Upline Bharat Nation / Google News

इन वजह सेBollywood News : Bollywood की Actress को काफी बुराईयों का सामना करना पड़ा।

Bollywood Actress: ज्यादा सुन्दर बनने के चककर में उठानी पड़ी परेशानी 

Upline Bharat Nation : फिल्मी दुनिया में मेकअप, स्टाइल और फैशन बेहद आम है। हीरो हो या हीरोइन हर कोई फैशन में रहता है। इस दौर में फैशन ka एक अलग महत्त्व है , हीरो और हीरोइन अपने ऊपर तरह-तरह के प्रयोग करते रहते हैं। जिसमे से कुछ बहुत अच्छे लगते है और कुछ बुरे |तो आज हम आपको ऐसे किस्से बताएंगे , जिनकी वजह से Bollywood की heroine को बुराईयों का सामना करना पड़ा।  कुछ एक्ट्रेस ने ज्यादा खूबसूरत दिखने के चककर में अपना मजाक उड़वा लिया।

ये भी पढ़े Natural Health Tips – गर्मियों में स्वस्थ रहने के 6 उपाय नही होंगी गर्मियों में ये बड़ी बीमारियां – Ubn1media / Google News

ज्यादा मेकअप की वजह से इन Bollywood Actress ने उड़वाया अपना मजाक।

1. Tara Sutaria

तारा सुतारिया ने बहुत सी फिल्मो में काम किया है जैसे Student of year 2 और Marjavana । तारा एक बार ऐसे मेकअप में आई की वो बहुत ट्रोल हुई क्योकि उनकी आंखों के नीचे सफेद रंग की रेखाएं दिख रही थीं जो उनकी स्क्रीन के रंग से बिल्कुल अलग थीं। वो सफ़ेद रेखाएं concealer ठीक से न लगाने की वजह से आई थी,  जिससे उनका चेहरा बेहद अजीब लग रहा था।

Bollywood Actress Tara Sutaria
Bollywood Actress Tara Sutaria

2. Aishwarya Rai

सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। उन्होंने खुद को ज्यादा खूबसूरत बनाने के चक्कर में अपना मजाक उड़वा लिया। ऐश्वर्या ने अलग-अलग एक्सपेरिमेंट के दौरान उन्होंने Lavendar Color की Lipstick का इस्तेमाल किया, जिसे देखकर लोगों ने उनकी काफी बुराई की, भला-बुरा कहा, जिससे उनका चेहरा भी काफी अजीब लग रहा था|

Bollywood Actress Aishwarya Rai
Bollywood Actress Aishwarya Rai

3. Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण आज के समय की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। लेकिन एक बार उन्होंने अपना मज़ाक बना लिया क्योंकि दीपिका ने अपनी Skin tone से ज्यादा लाइट Foundation का इस्तेमाल किया था, जिससे उनके चेहरे पर अजीब सी लाइन बन गई थी | जिसके कारण उनका चेहरा काफी बेकार लग रहा था और दीपिका को खूब ट्रोल भी किया गया |

Bollywood Actress Deepika Padukone
Bollywood Actress Deepika Padukone

4. Priyanka Chopra

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपना नाम बना रही प्रियंका चोपड़ा अपने पति Nick Jonas के साथ गाला इवेंट में गई थीं जिसमें उन्होंने ऐसा अजीबोगरीब आउटफिट पहना था कि हर कोई उन्हें देखता रह गया। उनके बालों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे बहुत तेज करंट लगा हो | विदेश में इस look की काफी पसंद किया , लेकिन भारत में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस लुक से अपना मजाक बनवा लिया |

Priyanka Chopra and her Husband Nick Jonas
Priyanka Chopra and her Husband Nick Jonas

5. Sonam Kapoor

अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर मेकअप की वजह से काफी बार ट्रोल हुई है। गलत मेकअप तकनीक की वजह से उसके चेहरे का मेकअप बेकार हो गया था और , चेहरे पर grey रंग के ढाबे दिख रहे थे जो देखने भी बहुत बुरे लग रहे थे , जिससे उसका चेहरा बहुत ही खराब दिख रहा था |

आप बताइए, आपको सबसे बेकर  मेकअप  किसका लगा ,कमेंट में जरूर बताएंगे।
धन्यवाद!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading