हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं। की आप नेचुरली तरीक़े से अपने बालों को बिलकुल सलून जैसा लुक दे सकते है । हम आपको बताएंगे। आप घर में बिल्कुल एक नेचुरल कंडीशनर बना सकते हैं जिसमें कि आपका ज्यादा कुछ खर्चा नहीं होगा। कंडीशनर हमारे बालों को एकदम चमकदार और एक रेशमी बना देता है।
तो इसलिए हम कंडीशनर यूज करते हैं, लेकिन ऐसा होता है कभी-कभी की कुछ एक्सपेंसिव होने की वजह से कुछ लोग इसको नहीं खरीद नहीं कर पाते। तो आज हम उनके लिए यह तरीका बता रहे है और यह फायदेमंद भी होता है। इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। बह चार कौन-कौन से तरीके हैं जिससे कि आप अलग – अलग तरीके से कंडीशनर को आराम से बना सकते हो? तो बनाने के लिए जिन चीजों की जरूरत है। वह बिल्कुल आपके घर या घर के अस पास ही मिल जाएगी
Read more : इस तरह से कन्याओं को भोग लगाने से माता प्रसन्न होकर करती है आपकी सारी इच्छाएं पूरी
1. शहद और ओलिव आयल
सबसे पहले जो तरीका है कंडीशनर बनाने का यह है सबसे पहले आप लेंगे। एक छोटा कप थोड़ा सा शहद लेंगे और उसमें या 2 छोटी चम्मच ओलिव ऑइल डालेंगे। इन दोनों को मिक्स करके अपने बालों में लगाएं। थोड़ी देर बालों में लगाने के बाद आपको अपने बालों कों शैंपू से धो लेना है। कंडीशन करने के बाद ऐसे नहीं कि पानी से धो लिया। बालों को शैंपू से जरूर धोना है। अब हम बात करते हैं दूसरे तरीके की।
2. बादाम , नारियल का तेल और विटामिन इ
नारियल का तेल लेंगे आप थोड़ा सा, और उसमें आप बादाम का थोड़ा सा पेस्ट लेंगे और बाद में आप विटामिन इ की कुछ बूंदें विटामिन ई कैप्सूल की कुछ बूंदे । और फिर आपको इन तीनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद बालों में लगाना है आपको थोड़ी देर तक 5 मिनट के लिए आपको लगे रहने देना है। 5 मिनट के बाद आप अपने बालों को शैंपू से धो लेंगे । फिर तुम्हारे रूखे बालों में चमक आ जाएगी ।
3. विनेगर और पानी
तीसरा जो तरीका है वह है कि आप थोड़ा सा विनेगर और पानी लेंगे । दोनों की मात्रा आपको बराबर लेनी है। दोनों को मिक्स करने के बाद आपको धुले हुए बालों में लगाना । ध्यान रखें। थोड़ी देर के बाद आपको अपने बालों को पानी से धो लेना है आपको अपने बाल शैम्पू से ही धोने है ।
4. नारियल तेल, पानी और अंडा
एक बड़ा चम्मच आपको नारियल तेल लेना है और फिर एक कप आपको पानी लेना है और उसके बाद आपको एक अंडे का पीला भाग जो होता है, उसको आप लेंगे। आप इन तीनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने धुले हुए बालों में इसको लगाएं और लगाने के बाद आप इसे बालों में कम से कम 20 मिनट के लिए लगे रहने देना है। 20 मिनट होने के बाद आप अपने बालों को शैंपू से धो लेना। देखना आपके बालों में एक अलग ही चमक आ जाएगी और आपके बाल एकदम बहुत ही अच्छे हो जाएंगे।
Read more : Health Tips – खाने के साथ बस ये दो चीजें खा लो सभी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा