Upline bharat new logo updated

Long Hair : Increase Hairs , what makes your hair grow faster and thicker – UBN News

Long Hair : Increase Hairs , what makes your hair grow faster and thicker  – UBN News

Grow Your Hair Naturally without any sideffects , Use some Home Remedies...full info Below

Hair Growth Problems , Home Remedies to Increase Hair Length

हेलो नमस्कार आज के इस पोस्ट में हम करेंगे की आप अपने बालों को लंबे घने और खुबसूरत कैसे बनाएं।

How To Growth Hair From Home Made Oil

 

आप सभी महिलाएं यह तो जानती ही है की हमारे अपने लाइफस्टाइल की वजह से हमारे बालों पर कितना असर पड़ता है ।

और कमजोरी से बाल भी काफी झड़ने लगते है। और हमारे बॉडी के काफी organs पर भी हमारा अच्छा लाइफस्टाइल फॉलो नहीं करने की वजह से असर पड़ता है

तो इसी तरह की काफी बीमारियों को दूर करने के लिए हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू उपाय जिनसे आप अपने बालों की हर समस्या को दूर कर सकते है।

घरेलू नुस्खे से बालों को बढ़ाना काफी आसान और सुरक्षित होता है और सबसे मुख्य बात आप ये घर पर उपलब्ध चीजों से ही बालों को सुन्दर और लंबा चमकदार बना सकते है

बस आपको ये पता होना चाहिए की ये आपको कब और केसे करना है तो चलिए हम आपको बताते हैं।

How to make a Hair Growth Oil Naturally 

हेयर ग्रोथ ऑयल को बनाने के लिए तीन मुख्य चीजों की जरूरत पड़ेगी।

1. प्याज – जो की आप सबके के घर में हमेशा ही होती है  तो इसे आप अपने हेयर ग्रोथ ऑयल में यूज कर सकते है

2. नारियल तेल Coconut oil : कोकोनट ऑयल बीस तो घर में मिल ही जाता है यदि है तो आप इसे बाजार से खरीद सकते है आसानी से आपके आस पास के शॉप पर मिल जायेगा।

3. एलोवेरा – एलोवेरा को भी आप अपने हेयर ग्रोथ के लिए यूज कर सकते है ये भी आपको आसानी से आपके घर के गमले में ही मिल जायेगा ।

1. प्याज का रस – हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज को छीलकर कद्दूकस से रगड़कर प्याज का रस निकाले ।

और आप चाहे तो उसे मिक्सी में भी पीस सकते है और फिर इसे छानकर इसका रस निकाले। आपको ताजे प्याज का ही जूस निकालना है

2. एलोवेरा – आप एलोवेरा को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें और ये टुकड़े बिलकुल बारीक या बिलकुल छोटे नही होने चहिए सब्जी की तरह काट ले।

आप इन सभी की मात्रा इतनी लें जितना आप तेल स्टोर करना चाहते हो। हालांकि फिर भी हम सुझाव देंगे की आप तेल को दो हफ्ते से ज्यादा स्टोर नही करें।

3. नारियल तेल – अब नारियल तेल को एक बर्तन में गर्म होने के लिए रख दें। और नारियल तेल की मात्रा इतनी होनी चाहिए की उसमें एलोवेरा अच्छे से घुल जाए।

ताकि एलोवेरा तेल में अच्छे से पाक सके। अब पांच से सात मिनट के लिए एलोवेरा को पकने दीजिए । जब ये पूरी तरीके से पाक जाए तो आंच बंद कर दे और उसे ठंडा होने दें।

अब इस ठंडे तेल को एक बर्तन में छान लें और फिर आप इसे किसी एक स्प्रे बोतल में स्टोर करके रख दे ये बोतल आपको आसानी से मार्केट में मिल जायेगी।

अब इसमें पहले से तैयार किया हुआ प्याज का रस मिला ले और तीनो को अच्छे से मिक्स कर ले । अब आपका बेहद आसान और  पूरी तरह से ऑर्गेनिक हेयर ग्रोथ तेल तैयार हो गया

  तेल इस्तेमाल कैसे करे ( How to use Hair Growth Oil )

अब आप  हफ्ते में दो बार आप अपने बालों में लगाएं अब आप सोच रहे होंगे की केसे लगाए। तो आपको नहाने से करीब 40 मिनट पहले उसे बालों में लगाना है और 40 मिनट के बाद आप अपनी पसंद के माइल्ड शेंपू से बालो को धो लेना है ।

  तेल इस्तेमाल के बाद  बाल केसे सुखाए

इस तरीके को अपनाने के बाद बालों को नेचुरली तरीके से सूखने दें हेयर ड्रायर का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकी इससे हमारे बाल डैमेज होते है

और इस तेल से मिला पोषण भी इस ड्रायर की हिट के कारण अपना प्रभाव नहीं दिखा पाएगा।  इसलिए बालों को नेचुरली सूखने दें।

NOTE – गर्मियों में हम इस तेल को हफ्ते में तीन बार भी प्रयोग कर सकते है क्योंकि सर्दियों के मुकाबले हम गर्मियों में अपने बालों ज्यादा धोते है और फिर आप उसका रिजल्ट भी जल्दी देख सकते है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading