हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आप अपने सफेद बालों को कैसे काला कर सकते हैं।

चाहे आपकी उम्र कोई भी हो ज्यादा हो या कम हो। आप अपने बालों को असानी से काला कर सकते हैं। जी हां, इसे प्रयोग करने से आपके बाल धीरे-धीरे काले होने लगेंगे और लंबे भी होने लगते है यहीं नहीं कि आपके बालों को काला ही करेगा बल्कि आपके बाल लंबे भी करेगा । और साथ की डैंड्रफ जैसी कई प्रॉब्लम भी चली जाएगी ।
आज हम ऐसी ही एक वायरल रेमेडी बता रहे है । जिससे आपके बालो सफेद होने की प्रॉब्लम चली जाएगी। और आपके बाल बहुत बढ़िया हो जाएंगे ।
Read more : बस ये एक बार करने से अपने चेहरे से Dark Circles रिमूव करें हमेशा के लिए
किन चीजों की जरूरत पड़ेगी
1. सबसे पहले आपको थोड़ा ताजा पानी लेना है
2. 1 बाउल काला तिल लेना है
3. थोड़ी सी ताजी करी की पत्तियां लेनी है
4. थोड़ी सी लॉन्ग लेनी है
इन तीनों को पानी में मिक्स करके पूरी रात के लिए रख देना है। पूरी रात के लिए रखने के बाद आपको सुबह में इस को किसी छलनी से एक बर्तन में छान लेना है। इसे छानने के बाद आप किसी बिना प्रयोग की बोतल में स्टोर करके रख लेना है । रखने के बाद आप इसे अपने बालों में कई बार अप्लाई कर सकते हैं।
Read more : सिर्फ दो दिन में दाग धब्बे हटाए – आंखो के नीचे डार्क सर्कल्स को दूर करने का घरेलू उपाय
बालों में कब और कैसे लगाएं
सबसे पहले इसे आप अपने बालों में थोड़ा थोड़ा लगा लें । और दो-तीन मिनट के लिए बालों में इससे मसाज करें। और फिर मसाज करने के बाद आपको बालों को आधे घंटे के लिए इसे लगे रहने देना है
और फिर आधे घंटे के बाद आप अपने बालों को शैंपू से धो लेना है जो शैंपू आप अपने बालों के लिए प्रयोग करते हों । आपके बाल काले होने लगेंगे । यही नहीं काले होने के साथ साथ आपके बाल लंबे को और घने भी हो जाएंगे। और फिर डेंड्रफ कि समस्या हमेशा के लिए चली जाएगी
हफ्ते में कितनी बार लगाए
अब हम बात करते है कि आप अपने में इसे में एक बार लगाना है। यदि आप चाहे तो इसे एक हफ़्ते से पहले यानी कि पांच दिन बाद भी प्रयोग कर सकते है।
1 Comment