हेलो दोस्तो कैसे है आप सभी ? आज हम बात करने वाले हैं कि आप अपने बालों को घना लंबा काल केसे बनाए । आज हम एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए है जिससे कि आपके बाल काले घने और लंबे हो जाएंगे ।

बालो को अच्छा बनाने के लिए हमने अपनी website पर बहुत सारे घरेलू नुस्खे बताए है आप उन्हें भी देख सकते है। और आपको कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सुंदर और मजबूत वालों की हर किसी औरत और पुरुष की चाहत होती है। हर कोई
चाहता है कि मेरे बाल सबसे अच्छे , घने एवं काले हो।
महिला ही नहीं पुरुष भी उतना ही पसंद करते हैं। अपने लंबे बालों को । क्योंकि लंबे , काले और अच्छे घने बाल व्यक्ति की सुंदरता में चार चांद लगा देते है इसलिए हम आपको लेकर आए हैं। बालों को घना लंबा और काला करने का यह तरीका।
बालों में कमी होने का कारण क्या है
1. किसी विटामिन की कमी के कारण ।
2. बालों में अच्छी तरह से देखभाल ना करने की वजह ।
3. केमिकल तेल शेंपू प्रोडक्ट यूज करने से।
4. बालों को अच्छे से पोषक तत्व नहीं मिलना।
5. बालों को साफ न रखने की वजह से ।
बालों को काला घना और लंबे करने का घरेलू नुस्खा
जी हां, आपको हम एक ऐसा घरेलू तरीका बताने वाले हैं। सबसे पहले आप कड़ी पत्ता लेंगे। कड़ी पत्ता को आप पानी में नारियल तेल के साथ या कडीपत्ता को नारियल तेल के साथ उबालने के बाद आप धीरे से अपने बालों में मालिश करें और आपको थोड़ी देर कम से कम पांच से 10 मिनट तक बालों कि जड़ में मालिश करनी है आपको और अच्छे से तेल लगाना है और ऐसा एक महीने तक करने से आपको इसका रिजल्ट आपके बालों में दिख जाएगा और आपके बाल घने लंबे काले हो जाएंगे। यह बिल्कुल देशी तरीका है