हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आप नेचुरल हेयर स्पा कैसे बनाएं। जी हां दोस्तों आज हम एक ऐसे होम रेमेडीज बताएंगे जिससे कि आप आसानी से नेचुरल हेयर स्पा घर पर बना सकते हैं।
आपको कोई भी खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपके बाल पार्लर हेयर स्पा से भी ज्यादा अच्छे हो जाएंगे और इस आप सब घर पर ही बना सकते। उसके लिए आपको कोई खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके बाल एकदम चमकदार रेशमी और बहुत अच्छे हो जाए।
हेयर स्पा कैसे बनाएं
अब हम बात करेंगे बालों के लिए नेचुरल हेयर स्पा कैसे बनाएं। सबसे पहले आपको एक बाउल लेना है जिसमें की आप इन सबको अच्छे से मिला सको ।
1. तीन एलोवेरा जेल लेना है।
2. तीन चम्मच आपको दही लेने हैं।
3. तीन चम्मच coconut तेल लेना है
इन तीनों को आपको फिर अच्छे से मिक्स कर लेना है। यहां इन तीनों को मिक्स करने के बाद आप देखना यह बहुत ही अच्छा यह Hair Spa बन जाएगा। जो कि बिल्कुल बाजार केसे हेयर स्पा की तरह काम करेगा ।
आप इसको बालों में केसे लगाए
फिर आप इसको अपने बालों में अच्छे से लगा लेना है। इस तरह से लगाना है जिससे कि वह पूरी तरह से आपके सारे बालों में इसे अच्छे से लग जाए । और फिर इसको आपको आधे घंटे तक बालों में लगे रहना।
फिर आधे घंटे होने के बाद आप बालों को धो लें
आप अपने बालों को शैंपू से धो लें, जो भी शैंपू आप यूज करते हैं। यहां से अब कुछ होने के बाद देखना आपके बालों में एक अलग ही चमक आएगी और बिल्कुल पार्लर जैसे हेयर स्पा कराया है ऐसे आपके बाल रहेंगे जैसे कि आपने पार्लर में कराया है आधे घंटे के बाद छोड़ने के बाद आपको शैंपू से धो लेना। फिर देखना आप के बाल बहुत ही अच्छे हो जाएंगे।