बिगबॉस फिनाले खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट अभिषेक से मिलने हॉस्पिटल गए जैसे मनीषा रानी और बेबिका आदि ये सभी लोग अभिषेक से हॉस्पिटल मिलने गए। इस बीच लोगों के कमेंट आ रहे हैं की एल्विस यादव अभिषेक से मिलने क्यों नही गए।

जब अभिषेक बिग बॉस के घर में थे तब उनकी तबीयत खराब हो गई थी बिग बॉस के घर से ही हॉस्पिटल गए थे। और जब बिगबॉस का समय खत्म हो रहा था तब अभिषेक थोड़ी देर के लिए बिगबॉस के घर वापस आए थे। आपको बता दें वह हॉस्पिटल क्यों गए थे उन्हे क्या हुआ था वह इसलिए गए थे क्योंकी उन्हें डेंगू हुआ था
Is Elvish and Abhishek’s friendship over
एल्विस यादव अभिषेक से नहीं मिल पाए तो इस पर लोग तरह तरह के बहुत सारे कॉमेंट्स कर रहे है । क्या एल्विस यादव और फुकरा इंसान की दोस्ती खत्म हो जाएगी। कॉमेंट्स में लोग कह रहे है आखिर अभिषेक क्यों नही मिलने गए ।
Elvish shared the video of not being able to meet the Fukra Insaan
एल्विस ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि ट्रॉफी जीतने के बाद बिग बॉस ने मुझे सिक्योरिटी में रहने के लिए कहा है। बोले की बिगबॉस ने कहा है की आपको इस होटल से बाहर नहीं निकलना है। आपको इसी होटल में रहना है। उन्होंने बताया कि मैं यहीं पर बंद हूं इस होटल में कहीं नहीं गया हूं, इसलिए मैं अभिषेक से नहीं मिल पाया हूं
और उन्होंने बताया कि जहां से मैं जब भी निकलूंगा, तुरंत अभिषेक के पास उससे मिलने जाऊंगा और उन्होंने बताया हमारी दोस्ती ऐसी ही बरकरार रहेगी। हमारी दोस्ती को कुछ नहीं हुआ है
Elvish Yadav told about his secret girlfriend
एलविश यादव ने सीक्रेट गर्ल फ्रेंड के बारे में बताया कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड को सीक्रेट रखना चाहता हूं। मैं उसके बारे में नहीं बता सकता और उन्होंने बताया कि मेरी बंदी सबसे अलग है। वह मीडिया और लाइम लाइन में आना पसंद नहीं करती है। इसलिए मैं उसके बारे में कुछ नहीं बता सकता और जो भी है मेरी बंदी एकदम सबसे अलग है
Is Manisha rani Fukra Insan’s girlfriend
मीडिया ने अभिषेक मल्हन से सवाल किया की क्या मनीषा रानी आपकी गर्लफ्रेंड है या उनके रिलेशन में है तो इस पर अभिषेक ने कहा नहीं वह सिर्फ मेरी एक बेस्ट फ्रेंड है और इस पर उनकी मां कहती है कि ये तो उसे पहले ही बहन बोल चुका है। मीडिया ने पूछा की आपको मनीषा रानी कैसी लगती है उन्होंने बताया कि। अभिषेक ने बताया कि मनीषा एक बिंदास और स्ट्रांग लड़की है जो अपने दम पर जीती है
Who got how many votes in Big Boss
आप सभी को पता है की एलविश यादव को वोट सबसे ज्यादा आए हैं और वही हम अभिषेक यानी की फुकरा इंसान की बात करें तो उन्हें 6 मिलियन से ज्यादा वोट है और वही हम बात करें। मनीषा रानी की तो मनीषा रानी को लगभग 13 लाख बोट हैं
Elvish Yadav | 800,99,975 |
Abhishek Malhal | 600,98,365 |
Manisha Rani | 13,23,830 |
Bebika | 77,201 |
Puja Bhatt | 32,500 |
Read Also Best Our Some Interesting Information like if you are movie person so read Our MOVIES Blog’s and if you are Health conscious person so Read It Here LIFESTYLE , WELLNESS , SKIN CARE , HAIR CARE . For More Updates Read Our Some TECHNOLOGY and GAMES and SPORTS , NEWS