Alia Bhatt shared beauty hacks and told that Ranveer Kapoor does not like to wear her lipstick and after revealing this secret, Ranveer Kapoor is getting trolled on social media by fans of Alia Bhatt.

Alia shares beauty hack secret
रणबीर कपूर और आलिया की जोड़ी ट्रोल हो रही है। दोस्तों इनकी जोड़ी आए दिन ट्रोल होती रहती है। कभी इनके रिश्ते को लेकर तो कभी इनके ब्यूटी हैक्स को लेकर तो आपको बता दें कि एक बार फिर रनवीर कपूर ट्रॉल हुए हैं वह आलिया से कहते हैं कि लिपस्टिक तुम्हारे होठों पर अच्छी नहीं लगती है। नेचुरल ही तुम्हारे लिप्स अच्छे लगते हैं और लिपस्टिक लगाए हुए होंठ तुम्हारे Odd दिखते हैं
Ranveer Kapoor when I was my boyfriend
आलिया ने साथ में यह भी बताया कि जब रणवीर कपूर मेरे बॉयफ्रेंड थे तब भी वह लिपस्टिक नहीं लगाने देते थे। बोलते थे कि लिपिस्टिक मत लगाया करो ,आपके होंठ नेचुरल ही अच्छे लगते हैं
Ranveer Kapoor trolled fiercely
रणवीर कपूर की इस पसंद को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं जी हां दोस्तों यूजर्स रणवीर कपूर को तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि यह क्या बात है
Alia’s elder sister Pooja Bhatt in Big Boss
अभी आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट बिग बॉस शो में आई थी उनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही और उसके बाद उनसे मिलने के लिए उनके पापा महेश भट्ट भी आए थे जो कि बहुत ज्यादा ट्रोल हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने मनीषा रानी को गले लगाया था तो उनके इस व्यवहार को लोगों ने जमकर ट्रॉल किया और तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
Alia’s film Rocky and Rani
कुछ दिन पहले आलिया और रणवीर सिंह की रॉकी और रानी मूवी आई थी जो कि बहुत ही ज्यादा सुपरहिट और हिट रही है। दोस्तों रॉकी और रानी मूवी काफी यादव सुपरहिट रही थी तो आपको रॉकी और रानी मूवी कैसी लगी। हमें जरूर बताना क्या रणवीर कपूर का कहना ठीक है आलिया के लिए की लिपिस्टिक मत लगाया करो । थैंक यू धन्यवाद।