Bollywood New Lovebirds Disha And Alexander Alex Ilic
Disha Patani बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं, दिशा अपने बोल्ड लुक (Disha Patani B*ld Look) के लिए काफी मशहूर हैं| वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बोल्ड तस्वीरें भी शेयर करती हैं, जिससे वह हर किसी का ध्यान खींचती हैं। आज बात करते हैं कि दिशा पाटनी किसके साथ रिलेशनशिप में हैं ? और (Disha Patani New Boyfriend) उनका सीक्रेट बॉयफ्रेंड कौन है ?
Who is Disha Patani Boyfriend ?
Bollywood Couple दिशा पाटनी ने Alexander Alex Ilic को अपना दोस्त बताया है, लेकिन एक वीडियो में उन्होंने बताए कि Alexander Alex उनके बॉयफ्रेंड हैं। ये दोनों ज्यादातर एक साथ ही नजर आते हैं, Kartik Aryan की बर्थडे पार्टी हो या Mohit Rai की बर्थडे पार्टी, दोनों हर जगह साथ नजर आते हैं, दोनों सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें अपलोड करते हैं।
Who is Alexander Alex Ilic ?
Alexander Alex Ilic Serbia के रहने वाले हैं, पर कुछ सालो से Mumbai में रहते है, और दिशा के काफी करीबी दोस्त भी हैं| दोनों 2015 में एक साथ फ्लैट भी शेयर करते थे क्योकि उन दोनों अपने संघर्ष के दिनों में थे। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई | वहीं Alexander Alex Ilic एक मॉडल होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं और फिटनेस के क्षेत्र में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। अब Alexander Alex Ilic मुंबई में रहते हैं, इससे पहले Alexander Alex एक जिम ट्रेनर के रूप में काम करते थे और दोनों एक ही जिम में वर्कआउट करते है।
Disha Patani Confirm About the Relationship
Disha Patani ने इससे पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि Alexander Alex Ilic मेरे लिए एक परिवार की तरह हैं। क्योंकि जब हम संघर्ष के दिनों में थे तो हम दोनों एक-दूसरे का साथ दिया था। इन सभी बयानों से लोगों ने इन दोनों के बारे में बातें कीं, अफवाहें फैलने लगीं। अभी कुछ दिन पहले ही Alexander Alex और Disha Patani को आधी रात को डिनर डेट पर जाते देखा गया था , जिसके बाद इस बात का पता चल गया, कि दोनों रिलेशनशिप में हैं |
FQA
1. Which was the first hindi film of Disha Patani ?
ANS.- M.S Dhoni : The Untold Story
2. Who is real bf of Disha Patani ?
ANS.- Alexander Alex Ilic
3. What is Alexander Alex Ilic’s Nationality ?
ANS.- Serbia, nowadays live in Mumbai
4. Who is Alexander Alex Ilic ?
ANS.- Alexander is Disha’s gym partner
Disha Patani boyfriend
Who is Disha Patani Boyfriend ?
Who is Alexander Alex Ilic
Disha Patani New boyfriend