हाल ही में कुछ दिन पहले डॉन 3 का Teaser लॉन्च हो चुका है। डॉन 3 आने वाली upcoming मूवी है । इसके 2 पार्ट पहले आ चुके है । डॉन 3 में शाहरुख खान रोलप्ले नहीं कर रहे हैं

Why Ranveer Singh Replace Shahrukh khan
डॉन 3 में शाहरुख खान के न आने की वजह सामने आई है फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया था कि शाहरुख खान को script दी थी। Script पढ़ने के बाद शाहरुख खान ने कहा कि स्क्रिप्ट मेरे अकॉर्डिंग नहीं है। मैं इसके अकॉर्डिंग रोलप्ले नहीं कर पाऊंगा । सिर्फ यही वजह है कि शाहरुख खान डॉन 3 मे रोलप्ले नहीं कर रहे है।
Were there different actors in all the three parts of Don?
अमिताभ बच्चन डॉन 1 में आए थे तों डॉन 2 में शाहरुख खान आए थे तो तब भी लोगों के काफी ज्यादा सवाल ऐसे ही उठ रहे थे कि अमिताभ बच्चन को ही डॉन 2 में होना चाहिए। आप सभी ने देखा की डॉन 2 में शाहरुख खान ने अपना रोल इतने अच्छे से निभाया कि डॉन 2 फिल्म हिट गई।
Will don 3 movie be hit
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि रणवीर सिंह डॉन 3 में आ रहे है तो फिल्म हिट नहीं जाएगी। यदि रणवीर सिंह भी शाहरुख खान की तरह उनको कॉपी न करके अपना रोल प्ले तरीके से करेंगे तो डॉन 3 भी हिट हो जाएगी।
What is star cast and crew
स्टार कास्ट की बात करें तो रणवीर सिंह अभिनेता का रोल प्ले कर रहे हैं और कियारा आडवाणी अभिनेत्री का किरदार निभा रही है। लेकिन अभिनेत्री पर भी लोगों के सवाल उठ रहे है यदि कियारा की जगह यामी गौतम होती तो मूवी काफी ज्यादा हिट होती है।
Don 3 Movie | Star Cast Crew |
Director By | Farhan Akhtar |
Written By | Farhan Akhtar |
Produced by | Ritesh Sidhwani |
Production Houses | Excel Entertainment |
Budget | After Trailer Launched |
Actor and Actress | Ranveer Singh & Kiara Advani |
What is teaser review
यदि मूवी के रिव्यू की बात करें तो अभी भी यही सवाल उठ रहे हैं कि यदि शाहरुख खान होते तो फिल्म काफी ज्यादा अच्छी होती की शाहरुख खान को ही लेना था और कियारा की जगह यामी गौतम को लेना था।
Don 3 satellite and release date
डॉन 3 मूवी की रिलीज़ डेट कोई पक्की नहीं है फिर भी बताया जा रहा है डॉन 3 मूवी अप्रैल 2024 को रिलीज़ होगी । डॉन 3 मूवी के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने ने बताया की अप्रैल या मार्च 2024 में रिलीज़ होगी । इसका teaser 9 अगस्त को excel entertainment ने यूट्यूब पर अपलोड किया था । इसके डायरेक्टर फरहान अख्तर है और इसके प्रोडूसर रितेश सिध्वानी है Ranveer Singh और Farhan Akhtar ने Don 3 की जानकारी अपने Instagram account पर दी है
Read Also Best Our Some Interesting Information like if you are movie person so read Our MOVIES Blog’s and if you are Health conscious person so Read It Here LIFESTYLE , WELLNESS , SKIN CARE , HAIR CARE . For More Updates Read Our Some TECHNOLOGY and GAMES and SPORTS , NEWS