हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज के पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आप अपने पैरों पर जमी गंदगी को कैसे दूर कर सकें। यानी कि आप अपने पैरों का कालापन कैसे दूर कर सकें और अपने आप पैरों को आप सुंदर बना सकते हैं तो आज हम आपके लिए एक घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। इसमें आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बस कुछ ही चीजों की जरूरत पड़ेगी जो कि आपको आपके घर में ही मिल जाएंगी । या नहीं भी हो तो आप बाजार से भी खरीद सकते हो । दोस्तों आप सभी को पता है। कभी-कभी हम ज्यादा काम करते हैं। या अपने पैरों का ख्याल नहीं रख पाते हैं तो इसमें आपको देज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा और आप अपने पैरों को साफ कर पाएंगे ।
आपको किन चीजों की जरूरत है
पानी
हल्दी
नमक
बेकिंग सोडा
नींबू
Read more : क्या आपके पैर भी काले है तो दूध से ज्यादा गोरा करें एक ही रात में बिना किसी खर्चा के
केसे बनाए और कैसे प्रयोग करें ।
तो सबसे पहले आपको गैस पर भगोने में दो गिलास पानी गर्म करना है। दो गिलास पानी गर्म करना है। पानी को आपको दो तीन मिनट तक उबालना है और फिर आपको उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोड़ा डालना है उसको ज्यादा मत डालना और उसमें थोड़ा सा ही आपको डालना है और फिर आप उसमे दो नींबू का रस पीनी में निचोड़ दें और एक नींबू आप को काट के डाल देना है?
तो फिर इसके बाद आपको डालना है। इसमें नमक थोड़ा सा नमक डालना है। और फिर इसमें थोड़ी सी एक छोटी चम्मच हल्दी डालनी हैं ये सब चीजें डालने के बाद आप गर्म पानी को 5 मिनट के लिए उबाले । उबालने के बाद आपको गैस बंद कर देनी है फिर इसको आप थोड़ा सा ठंडा कर लें । आप इसको थोड़ा सा गुनगुना कर लेना है जिसमें की आपके पैर नहीं जले ।
हलके हाथों से पैरों को रगड़ें
आपको इस पानी को किसी बाल्टी में कर लेना है उसके बाद पानी में अपने पैरो को डालना है। फिर थोड़ा सा अपने हाथों से पैरों को रगड़ना है जो आपके पैरों पर कालापन जमा हुआ है फिर देखना आपके पैरों पर जमा कालापन निकलने लगेगा धीरे – धीरे और आपके पैर भी साफ होने लगेंगे । आराम से पैरों की गंदगी निकल जाएगी और आपके पैर साफ दिखने लगेंगे ।
तरीके को जरूर अपनाये
तो आप अपने पैरों को सुन्दर करने के लिए इस तरीके को अपना सकते है । आपका कुछ खर्चा भी नही होगा प्र इसमें आपका टाइम भी नहीं जाएगा तो आप इस उपाय को एक बार जरूर अपनाएं ताकि आपके पैर साफ हो जाए और आप को इसका लाभ मिल सके। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज़ शेयर करें। धन्यवाद
Read more : बस ये एक बार करने से अपने चेहरे से Dark Circles रिमूव करें हमेशा के लिए