Ultimate Guide to Glowing Skin with this Amazing Face Pack that’s Really Worked Worth it to Glow Skin
हेलो दोस्तों आज के पोस्ट में हम बात करने वाले है एक ऐसे फेसपैक के बारे में जिससे आप अपनी त्वचा को हमेशा के लिए चमकदार रख सकते है और जिससे आप सुन्दर हो जाओगे । दोस्तों सुन्दर और चमकदार त्वचा हर कोई चाहता है तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है ।
हर महिला अपने आप को सुन्दर बनाना चाहती है । और हर महिला यह चाहती है की वह सबसे खूबसूरत दिखे और कोई न कोई व्यक्ति तो उसकी तारीफ जरूर करें । महिला की सुन्दरता उसके ड्रेस, मेक अप और ठीक तरीके से बने हुए बालों से वह खूबसूरत दिखती है तो आज हम आपको एक ऐसा पेस्ट बताएंगे जिससे की आपकी त्वचा खूबसूरत दिख सके और आप भी खूबसूरत लग सको ।
Reasons of Dull and Black Face Skin. Don’t Do That , Prevent it
- हमारी त्वचा भद्दी होने का सबसे मुख्या कारण आप खुद है जो अपनी त्वचा को हल्के में लेते है और उसका ख्याल ही अच्छे से नहीं रखते है ।
- रात को बिना मुँह धोये सो जाना ।
- ज्यादा से ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट्स का प्रयोग करना ।
- पानी कम पीना जिससे बॉडी हाइड्रेट नहीं रहती है ।
- अपनी त्वचा को लेकर हमेशा लापरवाह रहना ।
- अलग – अलग फेयर केयर क्रीम का इस्तेमाल करना
How to Care Face Skin to continue your Beauty
- 7 से 8 घंटे की नींद पूरी लें जिससे आँखों के नीचे डार्क सर्किल न पड़े ।
- 5 से 6 लीटर पानी जरूर पीये दिन में ।
- ताजी और सीजनल फल जरूर खाये इससे त्वचा पर चमक बनी रहेगी ।
- 1 से 2 घंटे योग और एक्सरसाइज जरूर करें ।
- रोज 11 बजे सो जाये और सुबह 6 बजे से पहले जाग जाएँ ।
Read more : सिर्फ एक वनस्पति से दाद और चर्म रोग जैसी खतरनाक बीमारियों को जड़ से खत्म करें
Correct Method How to Make At Home , Use and Apply Face Pack On Your Face
- आपको सबसे पहले एक कटोरी लेनी है ।
- कटौती मेआपको 1 कप बेसन और आधा चम्मच हालति मिलानी है।
- इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट बना लेना है ।
- पेस्ट बनाने के बाद आप इसमें थोड़ा से दूध और पानी डाले अच्छी तरह मिक्स करके एक पेस्ट बना लें ।
- अब उसके बाद उसमे थोड़ा सा गुलाब जल की कुछ बुँदे मिला लें और पेस्ट को दोबारा मिलाये ।
- अब बनने के बाद आप इस पेस्ट को को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं ।
- और इससे 10 से 15 मिनट तक सूखने तक लगा रहने दें ।
- सूखने के बाद आप उससे नार्मल पानी से धों ले और साफ़ कपडे से पौंछ लें ।
- उसके बाद देखना आपकी त्वचा खूबसूरत और चमकदार हो जाएगी ।
- आप इस पेस्ट को हर तीसरे दिन अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए ।
Disclaimer – Friends, the information we have given to you in this article is absolutely correct and we have given this information to you after a lot of research and hard work, we do not provide any copyrighted content, we only provide content for information in this article. Before use any method please take your family doctor advice