Upline bharat new logo updated

Benefits of Black Pepper: काली मिर्च दूर करती है त्वचा की सबसे बड़ी दिक्कतें दूर – Upline Bharat Nation

Benefits of Black Pepper: काली मिर्च दूर करती है त्वचा की सबसे बड़ी दिक्कतें दूर – Upline Bharat Nation

काली मिर्च हमारी स्किन को चमकदार बनाने के लिए काफी ज्यादा उपयोग होती है। हमारे फेस पर जो काले दाग धब्बे हो जाते  हैं उनको हटाने के लिए काली मिर्च बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है

आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं। काली मिर्च के फायदे जी हां दोस्तों काली मिर्च के फायदे जो हम आपको बताने वाले हैं, उनको जान करके आप आश्चर्यचकित हो जाओगे। जी हां, आप सभी जानते हैं काली मिर्च मसाले में  पाई जाती है और ज्यादातर हम लोग काली मिर्च चाय में भी डालते है जिससे चाय का स्वाद और बढ़ जाता है और काली मिर्च को हम खाने में भी यूज करते हैं।

black papper
Benefits of Black pepper image by pixels

 

यह सभी आपको पता है। काली मिर्च के फायदे बहुत है। जैसे – सर्दी, जुखाम को ठीक करने में भी यह अपनी भूमिका निभाती है । और हम काली मिर्च का एक ऐसा फायदा बताने जा रहे हैं जिसको जानकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। हम आपको बताने वाले हैं। काली मिर्च का फायदा वह भी हमारी स्किन के लिए जी हाँ  काली मिर्च हमारी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। काली मिर्च हमारी स्किन को चमकदार बनाने के लिए काफी ज्यादा उपयोग होती है।

हमारे फेस पर जो काले दाग धब्बे हो जाते  हैं उनको हटाने के लिए काली मिर्च बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है और उसको काली मिर्च को आपको प्रयोग कैसे करना है। चेहरे पर अप्लाई कैसे करना है । हम आपको बताएंगे।

Read more : Top 6 Benefits Of Milk Cream- महंगी क्रीम से कोई फायदा नही मिला तो मलाई से दूर करे त्वचा की सारी दिक्कतें

काली मिर्च का फेस पैक कैसे बनाएं।

black pepper face pack
Black Pepper Face Pack image by shiny daimond ( pixels )

 

सबसे पहले आपको क्या करना है? काली मिर्च को बारीक पीस लेना है उसका बारीक पाउडर बना लेना है और आपको थोड़ा सही से ज्यादा मात्रा में पीसकर रखना है । ताकि आपको रोज रोज इसे पीसने की जरूरत ना पड़े। इसलिए आप इसे इकठ्ठा पीसकर कर रख लेना है ।  एक छोटी चम्मच काली मिर्च का पाउडर एक कटोरी में ले। फिर उसमें आपको इतनी ही मात्रा में शहद डालना है।

जिससे कि वह थोड़ा पतला हो जाए। अच्छे से मिलाकर उसका पेस्ट बना लेना है। आपको चेहरे को पहले साफ पानी से धो लेना है फिर तोलिए से पौछ ले । फिर उसके बाद आपको उसे अच्छे से मिलाने के बाद अपने चेहरे पर अप्लाई करना है। अच्छे से उसको लगाना है। लगाने के बाद उसे 10-15 मिनट तक आप चेहरे पर लगा रहने दें। उसके बाद आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें ।

इस हफ्ते में कितने दिन लगाएं ।

इसे आपको हफ्ते में दो से तीन दिन ही लगाना है। इससे ज्यादा बार आपको नहीं लगाना है। जी हां, आप एक दिन छोड़कर इसको चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे क्या है कि आपके जो चेहरे पर काले दाग धब्बे हैं, वह आसानी से चले जाएंगे और आपकी स्किन आपका चेहरा साफ होने लगेगा और जो भी दाग धब्बे है । समय से सब चले जाएंगे ।  तो आपको यह पोस्ट हमारा कैसा लगा। हमें कमेंट करके बताएं और इसे शेयर जरूर करें जिससे उन्हें भी यह जानकारी मिल सके । धन्यवाद!

Read  more : Home Remedies : Irregular Periods और Thyroid की समस्या को जड़ से खत्म करें इस घरेलु उपाय से

Disclaimer – Friends, the information we have given to you in this article is absolutely correct and we have given this information to you after a lot of research and hard work, we do not provide any copyrighted content, we only provide content for information, written in this article.

Before using the information in your life, you must consult your doctor.  If you have any problem then contact our email id admin@uplinebharat.gmail.com

Read Also Best Our Some Interesting Information like if you are movie person so read Our MOVIES Blog’s and if you are Health conscious person so Read It Here LIFESTYLE , WELLNESS , SKIN CARE , HAIR CARE . For More Updates Read Our Some TECHNOLOGY and GAMES and SPORTS , NEWS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading