Gond Katira Magical for Health In this post we will discuss everything about Gond Katira Benefits, Side Effects, Uses and Origins
आज के पोस्ट में हम बात करने वाले है एक ऐसी औषधि के बारे में जिसका कि आपको शायद हीं पता होगा। इस औषधी के इतने सारे लाभ हैं कि आपको किसी और दूसरी दवाई की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। और आपके सारे रोग दूर हो जाएंगे। यही नहीं आपका वजन कम करने से लेकर आपके पाचन को भी ठीक करता है जी हां इस ओषधि का नाम है गोंद कतीरा। दोस्तों आज हम आपको इसके लाभ के बारे में बताने वाले हैं जिसका लाभ आप भी आसानी से उठा सकते हैं। और आप इसको अपनी लाइफ में अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए गोंद कतीरा का इस्तेमाल जरूर करें जिससे कि आप भी अपने स्वास्थ्य को ठीक रख पाएं।
History Gond katira , cultivation and Origin of Gond katira
गोंद कतीरा का Biological Name Astragalus gummifer है और इसका साइंटिफिक नाम Tragacanth gum है गोंद कतीरा एक चिपचिपा पदार्थ होता है यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा ईरान देश में पाया जाया है और यदि हम भारत की बात करें तो भारत में यह उत्तरी इलाके – पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में ज्यादा पाया जाता है। जो कि नीम और बबूल के पौधे पर आसानी से मिल जाता है और राज्यों में भी यह थोड़ा बहुत मिल जाता है । यह गर्मियों के मौसम में ही ज्यादातर पाया जाता है इसका मूल्य ज्यादा नहीं होता है यह 410 रुपये का 1kg मिल जाता है
Unlimited Uses of Gond Katira in Living Things
TEXTILE Gond Katira – टेक्सटाइल में इसका प्रयोग कपड़ो में चमक लाने और जूतों पर पोलीस के काम आता है ।
Food Industries – यह फ़ूड इंडस्ट्रीज में काफी चीजों में काम आता है जैसे सॉंस बनाने , चीज बनाने और खाने को सजाने के काम आता है ।
Glue – गोंद कतीरा गम बनाने के काम में आता है क्योंकि यह एक गाढ़ा और चिपचिपा पदार्थ होता है ।
3. Latest Major Health Problems of Gond Katira
गोंद कतीरा के फायदे होने के साथ – साथ उसके नुकसान भी बहुत ज्यादा है जी है दोस्तों कुछ लोगों में इसके बहुत से नुकसान देखने को मिल जाते है साँस की दिक्कत होना , तापमान को काम करता है , BP कम करता है और नसे और आंते भी ब्लॉक हो जाती है ।
3.1 आंतें और नसे ब्लॉक हो जाना – जिन लोगों को यह फायदा नहीं करता है उन लोगों को यह काफी नुकसान पंहुचा सकता है और लोगों की नसें और आंतें भी ब्लॉक हो जाती है
3.2 एलर्जी हो जाना – जिन लोगों की त्वचा को फायदा नहीं करता है उनमे एलर्जी हो जाती है ।
3.3 साँस लेने में दिक्कत –गोंद कतीरा के इस्तेमाल से बहुत से लोगों में साँस की दिक्कत भी हो जाती है
3.4 वजन घटाना – गोंद कतीरा पतले लोगों का और ज्यादा बजन कम करता है इसलिए पतले लोग इसका कम इस्तेमाल करें
4. Best Health Benefits of Gond Katira
गोंद कतीरा बहुत सारी बीमारियों में काम आता है और उन्हें जड़ से खत्म करता है , खून साफ करता है, शुगर काम करता है , पाचन तंत्र मजबूत करता है , खून बढ़ता है , त्वचा का रंग साफ करता है एंड कब्ज की डीकत को दूर करता है साथ ही महिलाओं में अनियमित पीरियड्स की दिक्कत को दूर करता है आदि
4.1. यह वजन कम करता है ( Reduce Weight Loss )
गोंद कतीरा वजन कम करने में बहुत ही कारगर उपाय माना जाता है। इसका उपयोग लोग वजन कम करने में आसानी से कर सकते हैं। इसका सेवन आप नींबू पानी या कोकोनट पानी में पी सकते है इसको पहले जेली जैसे बना लेना है। फिर उसके बाद आपको इस में मिलाकरपी लेना है। जी हां, इससे आपका वजन कम होगा और यह भूख लगने की प्रक्रिया को कम करेगा तो आप गोंद कतीरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका वजन आसानी से कम हो जाए
4.2. पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है ( Improve Digestion )
कतीरा में कुछ ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं जो कि हमारे पाचन तंत्र को बहुत अच्छा रखता हैं। यानी कि डाइजेशन में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है और खाना आसानी से पच जाता हैं तो आप पानी के साथ इसका सेवन कर सकते हैं और यदि आप इसको छाछ और दही के साथ मिलाकर के पिएंगे तो यह आपके पाचन को बहुत अच्छा बनाएगा और आपका खाना आसानी से पच जाएगा ।
4.3. यह शरीर में ठंडक पहुंचाता है ( Prevent Heat )
गोंद कतीरा में कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं जो हमारे शरीर को ठंडा रखते हैं तो दोस्तों आप गर्मियों में गोद का इस्तेमाल जरूर करें जिससे कि आपको गर्मी ना लगे और आपकी बॉडी एकदम ठंडी रहे तो इसका इस्तेमाल करने के लिए आप दही में मिलाकर सेवन आसानी से कर सकते हैं जिससे कि आपकी ठंडी रहेगी।
4.4. त्वचा में रंगत लाता है ( Glowing Skin )
गोंद कतीरा आपकी त्वचा को निखारने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसमें त्वचा को निखारने त्वचा को गोरा करने के ऐसे पदार्थ होते हैं जो कि आपकी त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाने में सहायता करता है। इसको आप कोकोनट पानी में मिलाकर पी सकते हैं। इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा और आपकी त्वचा एकदम चमकदार बन जाएगी।
4.5. समय पर मासिक धर्म नही होना ( Irregular Periods )
जिन महिलाओं को पीरियड्स टाइम पर नहीं आता है या दिन आगे पीछे हो जाते हैं जी हां, जिन महिलाओं को पीरियड्स की दिक्कत होती है तो दोस्तों यह गोंद कतीरा उसके लिए बहुत ज्यादा लाभ करता है। इससे आपका मासिक धर्म टाइम से आ जाएगा। यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका प्राचीन काल से औषधि के रूप में बहुत ज्यादा उपयोग होता आ रहा है तो इसका आप जरूर सेवन करें ।
4.6. स्पर्म काउंट बढ़ाता है ( Increase Sperm Count )
गोंद कतीरा आदमियों की सबसे मुख्या दिक्कत को दूर करता है । गोंद कतीरा आदमियों में स्पर्म काउंट को बढ़ाता है । और कमजोरी को दूर भी करता है ।
4.7. एसिडिटी ( Remove Acidity )
एसिडिटी और गैस की दिक्कत एक आम समस्या है जो ज्यादातर लोगों में देखने को मिल जाती है । और आप एसिडिटी ठीक करना चाहते है तो गोंद कतीरा सबसे उपाय है एसिडिटी को ठीककरने के लिए कभी आपके दिक्कत नहीं होगी फिर । इसका सेवन आप छाछ या दही के साथ करे एसिडिटी ठीक हो जाएगी ।
4.8. पेशाब की जलन कम करना ( Reduce urinary frequency )
जिन लोगों के पेशाब में जलन होती है या पेशाब करने में दिक्कत होती है या यूं कहें कि इंफेक्शन होने वाला है। पहली स्टेज है, पेशाब में जलन होती है। वह गोंद का इस्तेमाल करें और यह पेशाब की जलन को रोकता है और साथ ही आपके यूरिनरी सिस्टम को स्वस्थ करता है। हेल्दी बनाता है तो आप इसका जरूर इस्तेमाल करें।
5. Gond katira health benefits and side effects for females
5.1 Benefits of Gond Katira to Females
गोंद कतीरा बहुत अच्छा होता है महिलाओं के लिए क्योंकि गोंद कतीरा महिलाओ की बहुत सारी दिक्कतों को दूर करता है जैसे – शरीर में होने बाले दर्द को कम करता है , मेनोपॉज के बाद नींद को ठीक करना , अनियमित पीरियड्स को रेगुलर करना और ब्रैस्ट साइज को बढ़ने में मदद करता है ।
- ब्रैस्ट साइज बढाए – जिन महिलाओं के ब्रैस्ट का साइज छोटा होता है गोंद कतीरा ब्रैस्ट साइज बढ़ाने में काफी कारगर होता है इसलिए जिन महिलाओ का साइज छोटा होता है तो बो इसका सेवन जरूर करें इसका सेवन आप दूध के साथ पी सकते है ।
- मेनोपॉज में मददगार – महिलाओं में पीरियड्स बंद होने के बाद भी इनकी समस्या कम नहीं होती है । इसके बाद उन्हें मेनोपॉज हो जाता है जिसमे महिलाओं को नींद न आने की दिक्कत बनी रहती है तो इसके लिए आप रोज रात को दूध में मिलाकर इसका सेवन जरूर करें ।
- अनियमित पीरियड्स – आज ज्यादातर महिलाओं में अनियमित पीरियड्स की समस्या बहुत चल रही है जिसमे उन्हें सही समय पर पीरियड्स नहीं आते है । रेगुलर पीरियड्स के लिए आप दूध के साथ ही गोंद कतीरा का सेवन करें इससे अनियमित पीरियड्स की समस्या खत्म हो जाएगी ।
- बजन कम करने में कारगर – आजकल बजन बढ़ने की समस्या आदमियों की तुलना में महिलाओ में ज्यादा तेजी से बजन बढ़ता है इसलिए गोंद कतीरा बजन कम करने में सबसे कारगर है जो तेजी से बजन कम करता है ।
- दर्द में आरामदायक – कभी महिलाओं में काम करने की बजह से या बहुत सारी दिक्कतों की बजह से शरीर में दर्द होने लगता है जिससे की कभी कभी कमजोरी भी होने लगती है तो इसे थी करने के लिए आप इसका सेवन रात को सोते समय दूध के साथ करें इससे दर्द में आराम मिलेगा ।
Read more : सिर्फ एक वनस्पति से दाद और चर्म रोग जैसी खतरनाक बीमारियों को जड़ से खत्म करें
5.2 महिलाओ के लिए गोंद कतीरा के नुकसान :
दोस्तों ऊपर हमने बताया की महिलाओ के लिए गोंद कतीरा के क्या क्या लाभ है तो दोस्तों लाभ के साथ साथ उतने की उसके नुकसान भी है महिलाओं की स्किन मुलायम होती है तो उससे स्किन पर रेशे हो सकते है स्किन एलर्जी हो जाती है, प्रेगनेंसी में खाना पचने में दिक्कत हो जाती है क्योंकि यह चिपचिपा पदार्थ होता है ।
- एलर्जी हो जाना – यदि महिलाये गोंद कतीरा का सेवन ज्यादा लम्बे समय तक करती है तो इससे त्वचा पर एलर्जी हो जाती है क्योंकि यहाँ ज्यादा मात्रा में अच्छा नहीं होता है
- पेट सम्बन्धी दिक्क्तें – गर्भवती महिलाओं को गोंद कतीरा का सेवन कम करना चाहिए क्योंकि इसका ज्यादा सेवन करने से खाना पचने में दिक्कत हो जाती है और पेट कभी – कभी दर्द भी होने लगता है
- त्वचा पर रेशे होना – महिलाओं की त्वचा बहुत की मुलायम होती है इसलिए गोंद कतीरा के सेवन से त्वचा पर रेशे भी हो सकते है
- जी मचलाना – आप सभी ने देखा ही होगा की गर्भबती महिलाओं का जी बार – बार मचलता रहता है लेकिन यदि आप इस समय गोंद कतीरा का सेवन करते है तो और ज्यादा जी मचलाने लगता है ।
- साँस लेने में दिक्कत होना – गोंद कतीरा का अधिक सेवन करने से साँस लेने में दिक्कत हो सकती है यह दिक्कत महिलाओं और आदमियों दोनों में हो सकती है ।
Gond Katira FAQ’s People Also Ask for
1 . Gond Katira Most used in which diseases ?
गोंद कतीरा बहुत सारी दिक्कतों को दूर करता है जैसे – वजन कम करता है , पाचन तंत्र को ठीक करता है, त्वचा को निखरता है , हड्ड़ियों को मजबूत करता है , शरीर में ठंडक पहुँचता है , महिलाओं में ब्रैस्ट साइज को बढ़ाता है और शरीर के तापमान को कम करता है आदि
2. Gond Katira Best usefull medical benefits ?
गोंद कतीरा हमारे पाचन तंत्र को ठीक करता है , हाई BP को कम करता है , शरीर IMMUNE SYSTYM को मजबूत करता है , त्वचा सम्बंधित समस्याओ को ठीक करता है और महिलाओ में बच्चे को जनम देने के बाद मजबूती प्रदान करता है ।
3. Best way of Use Gond Katira ?
गोन कतीरा पीने का सबसे अच्छा है जब आप इसे गर्मियों के मौसम में कोकोनट पानी और नींबू पानी के साथ पीते हो तो । इसलिए आप भीसे इन दोनों में ही पीये आपको अच्छा लाभ मिलेगा ।
4. How to eat Gond Katira ?
गोंद कतीरा को आप बहुत तरीको से खा सकते है यह अलग अलग बीमारियों के हिसाब से इसका सेवन किया जाता है । जैसे- कब्ज के लिए आप नींबू पानी और नारियल पानी के साथ इसका सेवन करे । और आप पाचन से सम्बंधित समस्याओ को दूर करने के लिए आप दही और छाछ के साथ इसका सेवन करें आदि ।
5. How to store Gond Katira ?
आप सभी का सबसे बड़ा सवाल यह होता है की यह हम कितने दिन के लिए स्टोर करके रख सकते है तो आप गोंद कतीरा को 4 से 5 दिन के लिए फ्रीज में स्टोर करके रख सकते है इसे ज्यादा दिन के लिए स्टोर करके नहीं रखना चाहिए ।
दोस्तों आप अपने स्वास्थ्य से रिलेटेड बहुत सारी दिक्कतों को दूर करने के लिए गोंद का इस्तेमाल जरूर करें, जिससे आप हमेशा स्वस्थ रह सकें ऐसे ही जानकारी के लिए। सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद!
Disclaimer – Friends, the information we have given to you in this article is absolutely correct and we have given this information to you after a lot of research and hard work, we do not provide any copyrighted content, we only provide content for information in this article. Before use any method please take your family doctor advice