Upline bharat new logo updated

Jawan Cast Fees & Budget: Jawan Bollywood Movie Full Cast and Crew Fees and Movie Budget

Jawan Cast Fees & Budget: Jawan Bollywood Movie Full Cast and Crew Fees and Movie Budget

The trailer of Jawan movie has arrived on 10th July and Jawan movie is going to be released in World Wide Theater on 7th September, one of Bollywood’s famous movies Jawan movie is going to happen.

Jawaan Film all cast fees image by awbi
Jawaan Film First look all cast fees image by awbi

 

Who is the producer and director of Jawaan film

जवान मूवी की प्रोड्यूसर गौरी खान शाहरुख खान की पत्नी है और इस फिल्म के निर्देशन एटली कुमार है। शाहरुख खान की मूवी जवान को पहले तो 2 जून को रिलीज किया जा रहा था। लेकिन फिर फिल्म की पूरी तैयारी ना हो पाने के कारण अब जवान फिल्म को 7 सितंबर को दुनियाभर के बड़े बड़े सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा।

What is the complete budget of Jawaan movie

अगर हम जवान फिल्म के बजट की बात करें तो इसका बजट काफी ज्यादा हाई रेट बताया जा रहा है। इसका पूरा बजट 200 करोड़ है इसमें मूवी की पूरी शूटिंग और स्टार कास्ट की फीस और सब कुछ लगाकर टोटल 200 करोड़ का वजटहै।

Read more : Gadar 2 Ek Katha, Release Date ,Synopsis 2023, Downlink Link, Starring, Dialogues, Villain

Jawaan movie trailer trending on Youtube

जवान फिल्म के ट्रेलर और टीजर को लोगो द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है इससे साफ जाहिर होता है की जवान फिल्म सुपरहिट जायेगी जवान फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर अभी भी ट्रेंडिंग में बना हुआ है और यह फिल्म सिनेमा घरों में 7 सितंबर को रिलीज़ होगी ।

Will Shahrukh khan charge fee in Jawaan movie

शाहरुख़ खान की फीस को लेकर लोगों के सवाल आ रहे हैं। क्या शाहरुख खान अपनी पत्नी के द्वारा प्रोड्यूस की जा रही जवान फिल्म में अपनी फीस चार्ज करेंगे या नहीं? तो आपको बता दें कि शाहरुख खान इसमें फीस चार्ज करेंगे। जवान फिल्म 7 सितंबर को सभी बड़े बड़े सिनेमा घरो  में रिलीज की जाएगी।

What is the star cast fee in jawaan movie

शाहरूख खान ( Shahrukh Khan )

शाहरुख खान जवान फिल्म में एक हीरो का लीड रोल प्ले करेंगे जो कि एक अच्छे सामाजिक सुधार कर्ता के रूप में रोलप्ले करेंगे जो कि समाज में फैली हुई बुराइयों को हटाने के लिए मेहनत करता है और शाहरुख खान ने जवान फिल्म में 20 करोड़ की फीस ली है।

Read more : Don 3 Movie IMDb Ratings – Trailer, Released date, Star Cast, Storyline, Ranveer Singh Replace Shahrukh khan

नयनतारा ( Nayanthara )

नयनतारा साउथ की फेमस एक्टर्स में से एक है। नयनतारा पहली बार बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ एक रोमांटिक रोल प्ले और एक्शन करती हुए भी नजर आएंगी। नयनतारा पहली बार बॉलीवुड में डेब्यू करती हुई नजर आएंगी। इन्होंने जवान मूवी में अपनी फीस 10 करोड़ ली है।

विजय सेतुपति ( Vijay Sethupathi)

विजय सेतुपति जवान फिल्म में बड़े पर्दे पर विलेन का लीड रोल प्ले करेंगे। और यह ट्रेलर में बहुत ही खतरनाक एक्शन दिखाई गई है और विजय को विलेन के रूप में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

सान्या मल्होत्रा ( Sanya Malhotra )

सान्या मल्होत्रा दंगल और बधाई हो जैसी बड़ी बॉलीवुड मूवी मैं  में काम कर चुकी है सान्या मल्होत्रा फिल्म में एक अहम भूमिका निभाएंगी और इन्होंने इस फिल्म में 2 करोड़ रुपए चार्ज किए है।

Read more : Srk JAWAN Upcoming Bollywood Movie 2023 Release & Poster Date , Cast-Crew, Storyline

प्रियामणि ( Priyamani )

प्रियामणि साउथ की एक्ट्रेस है प्रियामणि एक अहम भूमिका निभाती हुईं जवान फिल्म में नज़र आएंगी और इनकी फीस 2 करोड रुपए हैं।

सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover )

सुनील ग्रोवर कॉमेडियन के नाम से लोकप्रिय है कपिल शर्मा शो में काफी दिन सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी डॉक्टर की भूमिका निभाई थी। सुनील ग्रोवर के जवान फिल्म में किरदार की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है सुनील ग्रोवर को जवान फिल्म में रोल प्ले करने के 75 लाख फीस देंगे ।

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण भी बड़े पर्दे पर जवान फिल्म में एक्शन रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी। दीपिका पादुकोण और विजय जवान फिल्म में कोमियो किरदार निभाते हुए नजर आएंगे । दीपिका की फीस की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है ।

जवान फिल्म रिलीज डेट क्या है

जवान फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो जवान फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी । डायरेक्टर एटली ने बताया है यह फिल्म पहले 2 जून को रिलीज़ होने बाली थी साथ ही बताया जा रहा है की जवान फिल्म सुपरहिट होने वाली है

Read  more  : Bollywood actress Parineeti Chopra and Raghav Chadha will tie the knot on September 25 in Rajasthan

Read Also Best Our Some Interesting Information like if you are movie person so read Our MOVIES Blog’s and if you are Health conscious person so Read It Here LIFESTYLE , WELLNESS , SKIN CARE , HAIR CARE . For More Updates Read Our Some TECHNOLOGY and GAMES and SPORTS , NEWS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading