Upline bharat new logo updated

Alia Bhatt ने ये काम करके लोगों का दिल जीत लिया और अपने लिए सम्मान बढ़ा लिया | जाने पूरी कहानी \Upline bharat\Google News

Alia Bhatt ने ये काम करके लोगों का दिल जीत लिया और अपने लिए सम्मान बढ़ा लिया | जाने पूरी कहानी \Upline bharat\Google News

Alia Bhatt wins the fan's Heart And show her Down to Earth Behavior

Alia Bhatt ने जीता लोगो का दिल

Alia Bhatt Bollywood की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। जो हाल ही में मां बनी हैं, उनकी बेटी का नाम ‘Raha’ है| प्रेग्नेंसी के बाद alia एक बार फिर ‘Rocky ki Rani’ फिल्म से कमबैक करने जा रही हैं।

Alia Bhatt
Alia Bhatt

कुछ इस तरह जीता Alia Bhatt लोगो का दिल

ये बुधवार रात का बात है जिसमें Alia अपनी मां और बहन के साथ जा रही थी, तभी एक कार के पास एक रिपोर्टर की चप्पल पड़ी हुई थी, जिसे देखकर alia ने पूछा कि ये किसकी चप्पल है? Bollywood Famous Actress Alia Bhatt ने उस रिपोर्टर की चप्पल अपने हाथ से उठाकर उसके पास रख दी|  रिपोर्टर बार बार मना कर रहा था , आलिया जी ने रहने दीजिए | इस घटना को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं और आलिया भट्ट के लिए सभी के मन में इज्जत और भी बढ़ गई |

Viral Video

Social media पर मचा हड़कंप

जब से यह घटना घटी है तब से यह Viral video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| आज की दुनिया में कोई किसी की चप्पल न छुएं. लेकिन यहां आलिया भट्ट एक रिपोर्टर की चप्पल हाथ में पकड़ी हैं, ये बहुत बड़ी बात है इससे पता चलता है कि आलिया भट्ट दिल की बहुत अच्छी हैं और स्वभाव की भी बहुत अच्छी हैं

ये भी पढ़े – कैसे शुरू हुई Vicky Kaushal Katrina Kaif की Love Story? -Uplinebharat\Google News

लोगों ने करी अलग-अलग टिप्पणियां।

रिपोर्टर कह रहे हैं कि आलिया भट्ट जी ने सैंडल को छू लिया है, इसलिए अब इस सैंडल को एक फ्रेम में सजाया जाना चाहिए।बॉलीवुड की इतनी बड़ी हीरोइन किसी की चप्पल उठा रही है। लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर कोई और हीरोइन होती तो ऐसा बिल्कुल नहीं करती | बल्कि आलिया भट्ट की मां उन्हें खींच रही थीं कि चलो चलें, लेकिन आलिया भट्ट ने देखा कि वहां किसी की चप्पल पड़ी है| इस बारे में आपकी क्या राय है हमें जरूर बताएं |

धन्यवाद!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading