Upline bharat new logo updated

Bipasha Basu ने तलाक़शुदा Karan Singh Grover से क्यों कि शादी ? कुछ इस तरह मनाया परिवार को /Uplinebharat /Google News

Bipasha Basu ने तलाक़शुदा Karan Singh Grover से क्यों कि शादी ? कुछ इस तरह मनाया परिवार को /Uplinebharat /Google News

Bollywood Actress Bipasha basu को तलाकशुदा Karan Singh Grover से हुआ प्यार 

Bipasha Basu पति Karan Singh Grover के साथ मन रही है Vacation

Upline Bharat Nation : Bollywood Actress Bipasha Basu और उनके पति Karan Singh Grover इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं क्योंकि ये दोनों अपनी 8 महीने की बेटी के साथ Goa vacation enjoy कर रहे हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं| बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी 30 अप्रैल 2016 को हुई थी। इससे पहले 2015 में Alone Movie की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार  हुआ और शादी का फैसला लिया।

Bipasha Basu के घरवालों ने क्यों जताया शादी से एतराज़ ?

बिपाशा बसु के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे क्योंकि करण सिंह ग्रोवर पहले से ही दो बार शादी कर चुके थे और वह शादी असफल रही थी। इसी डर के चलते बिपाशा बसु के परिवार वालों ने इस शादी से इनकार कर दिया। लेकिन किसी तरह Bollywood actress Bipasha Basu ने अपने परिवार को मनाया। और आज वह करण सिंह ग्रोवर से अपनी खुशी से रहते हैं। 12 नवंबर 2022 को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने ‘Devi Basu Grover’ रखा।

ये भी पढ़े – Natural Health Tips – घर पर बनाएं एक ऐसी Energy Drink जो गर्मी में हर बीमारी से बचाएं – Ubn1media / Google News

Bipasha Basu को तलाकशुदा Karan Singh Grover से हुआ प्यार 

Karan Singh Grover पहले भी दो बार शादी कर चुके हैं। उनकी पहली पत्नी Shraddha Nigam थीं, जो एक बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी हैं, जिनसे उनकी शादी केवल 8 महीने तक चली थी और उनकी दूसरी पत्नी, भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री Jennifer Win के साथ उनकी शादी केवल 2 साल तक चली थी। वहीं करण सिंह ग्रोवर की बिपाशा बसु से यह तीसरी शादी थी।

ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। धन्यवाद!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading