Bollywood की सबसे चौंकाने वाली शादी Vicky Kaushal Katrina
Upline Bharat Nation : Vicky Katrina की शादी बॉलीवुड की सबसे शानदार शादियों में से एक है। किसी ने नहीं सोचा था कि विक्की और कैटरीना शादी करेंगे। इनकी शादी दिसंबर 2021 में राजस्थान हुई थी। यह पूरी तरह से शाही शादी थी।
कब और कहां शुरू हुआ Vicky-Katrina ki Love story ?
पहला किस्सा– इनका प्यार एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शुरू हुआ, जहां Ayushmaan Khurana और Vicky kaushal अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे थे। जिसमें Katrina Kaif स्टेज पर आईं और विक्की कौशल ने उनसे कहा कि ”आप कोई अच्छा लड़का ढूंढकर विक्की कौशल से शादी क्यों नहीं कर लेतीं? शादियों का सीजन चल रहा है।” विक्की कौशल ने बताया कि ये लाइन पूरी तरह से स्क्रिप्टेड थी और ये बात सुनकर कैटरीना कैफ हंसने लगीं, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि मजाक में कही गई ये लाइन सच हो जाएगी |
दूसरा किस्सा – Katrina कैफ जब Karan Johar के शो में गईं तो वहां उनसे पूछा गया कि आपको कौन सा हीरो पसंद है तो उन्होंने विक्की कौशल का नाम लिया| इन छोटी-छोटी हरकतों से ही उनका प्यार यहां तक पहुंचा की 2021 में उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें दिखाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया |
ये भी पढ़े : Shahid Kapoor Marriage Story : शाहिद कपूर ने क्यों करी 13 साल छोटी मीरा राजपूत से शादी ?
Vicky Kaushal Katrina Kaif की प्यारी हरकते
विक्की कौशल बताते हैं, ”मैं कभी भी अपनी पत्नी के सामने डांस नहीं करता, क्योंकि मेरी पत्नी डांस करने में इतनी माहिर है कि अगर मैं उसके सामने कुछ डांस स्टेप्स करता हूं तो वह मेरे डांस में 36000 खामियां निकाल देती है.”
अब आप बताएं कि आपको Vicky Kaushal Katrina Kaif की जोड़ी कैसी लगती है? ऐसी और जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel को Subscribe करें और हमारी वेबसाइट को अधिक प्यार दें, धन्यवाद!