How Mango face pack helps in Skin Glowing ?
हैलो नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब दोस्तो गर्मियों में आप सभी ने देखा होगा की हमारी स्कीन काफी Dull होने लगती है
और हमारी स्कीन पर काफी ब्लैक दाग धब्बे भी होने लगते है और हम थोड़े बेकार से दिखने लगते है
तो उसे देखकर हमारा दिमाग खराब हो जाता है और हमारा कुछ भी करने का मन नहीं करता है
और नही कहीं जानें का मन करता है हम यह सोचते सोचते रहते हैं की हमारी स्कीन इतनी काली और dull केसे हो गई । अब क्या करें।
गर्मियों के मौसम में आने वाले फल और सब्जियों से आप अपनी बॉडी को काफी हाइड्रेट रख सकते है ।
और अपनी स्किन को आप चमकदार और ग्लो कर सकते हैं।
गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाले फलों से आप अपने चेहरे के लिए फेस पैक बना सकते है और यह केसे बनाना है में आपको बताऊंगी।
Also read : How To Cure Your Skin In Summer Season। Remove Black Heads In One Day
चेहरे को Glow करने के लिए मैंगो फेस पैक कैसे बनाएं।
इसके लिए सबसे पहले आप आम को अच्छे से ठंडे पानी से धो लें।
और फिर आप एक कटोरी में आम का गूदा निकाले उसमे आप कोल्ड क्रीम और थोडा सा ठंडा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं अच्छे से पेस्ट बनाने के बाद
अब आप उसे अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं रखे। उसके बाद आप अपने चेहरे को पानी से धो लें।
Also read : टूटते हुए बालों के लिए अपनाये ये Home Remedies – बालों का झड़ना बंद करें हमेशा के लिए
वाटरमेलन फेस पैक
आप सब जानते है कि तरबूज गर्मियों में आने वाले सबसे लोकप्रिय फल है और तरबूज खाने से हमारी बॉडी हाइड्रेट रहती है।
अब देखते हैं की आप अपनी चेहरे पर नमी रखने के लिए इससे फेसपैक कैसे बनाएं।
सबसे पहले आप तरबूज के गुदे को कटोरी में निकाले और उसमें दही मिलाएं ।
और उसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।