आंखो के नीचे दाग धब्बे ओर डार्क सर्कल हमारे चेहरे की सुन्दरता बिगाड़ देते है आज की दुनिया में हर कोई औरत सुंदर होना चाहता है और चाहे भी क्यों न ? क्योंकि सुन्दरता ही औरत का गहना है
आज मैं आप लोगों को बताने वाली हूं डार्क सर्कल को हटाने के लिए सिंपल से घरेलू उपाय और जिन्हें आपको प्रयोग करना है
इस विधि के फायदे :-
इससे हमारी आंखों के नीचे डार्क सर्कल रिड्यूस होने के साथ ही साथ रिंकल्स फाइनेंस भी दूर होंगे
और आंखों के नीचे आसपास का कालापन भी हट जाएगा।
यह घरेलू उपाय करने से आपको एक बहुत ही अच्छा लुक मिलेगा
और साथ ही साथ चेहरे को खूबसूरत बना देती है तो चले आगे देखते हैं
इस उपाय को करने के लिए हमे किन किन चीजों को जरूरत पड़ेगी
वनाने की विधि :-
सबसे पहले दो चम्मच दही। दही मलाई वाली दही यूज कीजिए तो यह ज्यादा फायदा करता है और ड्राई स्किन को स्मूथ और सॉफ्ट बना देते हैं तो में इसलिए ही इस्तेमाल कर रही हूं। इसके बाद इसमें हमें ऐड करना है। एक चम्मच हल्दी ऐड करना है।
दो चम्मच दही और एक चम्मच हल्दी ऐड करके इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करना है। इसके बाद इस में हमें ऐड करना है एक चम्मच आलू का रस ऐड करना, क्योंकि पोटैटो राइस जो है यह हमारी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को साफ करने के साथ ही साथ स्किन को टाइट और खूबसूरत करता है और राइटन करता है।
आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर करता है। आसपास का कालेपन को भी दूर करता है। पोटैटो जूस में एंटीजन इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी रहता है। कालेपन को दूर करने के साथ हीं साथ डार्क सर्किल्स को भी दूर करता है
इसलिए इसमें पोटैटो का जूस आलू का रस में ऐड करके मिक्स करना है। यह बन चुका है। इसको आप डार्क सर्किल एरिया पर प्रयोग कीजिए। आप इसे घड़ी से लेकर के 10 मिनट तक छोड़ दीजिए क्योंकि इसे 10 मिनट तक छोड़ने से यह कालेपन को दूर करता है
और साथ ही कालेपन को भी रिड्यूस करता है और 10 मिनट तक छोड़ कर इसके बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लेना क्योंकि हल्दी स्किन टाइपस को सूट होता है। हर किसी की स्किन को शूटनहीं होती हैं
आप इस रमैडी को प्रयोग कीजिए, क्योंकि ये ज्यादातर हर स्किन के लिए सूटेबल है कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा और यह 100% काम करेगा और जिस से आपके डार्क सर्कल्स बिल्कुल साफ हो जायेगे