CBSE Result Update
CBSE Result : CBSE की ओर से 10वीं 12वीं के रिजल्ट को लेकर नया अपडेट आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल के आखिरी हफ्ते में बच्चों की Copies checking का काम खत्म हो जाएगा | अभी तक CBSE की ओर से रिजल्ट की कोई आधिकारिक तारीख नहीं दी गई है। CBSE भारत का सबसे बड़ा बोर्ड है, इस बार 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को खत्म हो चुकी है और इस बार 12वीं की परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा बच्चे शामिल हुए थे |
ये भी पढ़े : इन Bollywood Actress ने ज्यादा मेकअप की वजह से उड़वाया अपना मज़ाक – Upline Bharat Nation / Google News
CBSE Update – Final Result Date of Class 12 and 10
CBSE के अनुसार, बताया जा रहा है कि Answer Sheet को चैक होने में एक सप्ताह से 10 दिन का समय लग सकता है। Answer Sheet का काम भी खत्म हो जाएगा और फिर सारी Sheets रीजनल सेंटर में जमा करा दिये जायेंगे।
Recent Report of CBSE
Answer Sheet चैक होने के 2 सप्ताह बाद 10th और 12th का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। CBSE की तरफ से जो अपडेट आया है उसमें बताया जा रहा है कि मई की शुरुआत से या 15 मई तक 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट आ जाएंगे।
धन्यवाद।