योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में रैली
कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में रैली निकाली और अपना भाषण भी दिया और उस भाषण में ममता से जुडी हुई कई बातों को दोहराया और उन्हें चिढ़ाया भी । और आप सभी यह तो जानते ही है की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राम नाम से काफी चीड़ होती है और उनके सामने कोई राम का नाम ही लेते है तो उनका काफी गुस्सा आ जाता है ।

दुर्गा पूजा से ममता दीदी को चिड मचेगी
तो कल ऐसी ही कई बातों को योगी आदित्यनाथ ने अपने भांषण में दोहराया और उन्होंने यह भी खा की दुर्गा की पूजा से तो ममता को दीदी को चिड मचेगी । और उन्होंने यह भी कहा की यदि ममता दीदी 10 साल यह गुस्सा भ्रष्टाचार पर निकालती तो आज पश्चिम बंगाल की यह हालत नहीं होती । और काफी सुधार हो जाता । लेकिन उन्होंने तो अपना सारा गुस्सा बीजेपी की बुराई पर निकाला और उसे चिढ़ने का काम किया ।
पश्चिमी बंगाल का यह विधान सभा चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का माध्यम नहीं है। यह चुनाव, बंगाल के प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाने के साथ-साथ 'सोनार बांग्ला' के सपने को साकार करने का भी एक अवसर है और इसमें बंगाल के हर तबके के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 7, 2021
योगी आदित्य नाथ ने पश्चिम बंगाल में कहा पश्चिमी बंगाल का यह विधान सभा चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का माध्यम नहीं है। यह चुनाव, बंगाल के प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाने के साथ-साथ ‘सोनार बांग्ला’ के सपने को साकार करने का भी एक अवसर है और इसमें बंगाल के हर तबके के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
ममता दीदी, आपकी चिढ़ भाजपा से हो सकती है, हमसे हो सकती है लेकिन प्रभु श्री राम से क्यों?
प्रभु श्री राम तो हम सबके आराध्य हैं, भारत के जन-जन की आस्था के केंद्र हैं।
श्री राम से टकराने का जिसने भी दुस्साहस किया है उसकी दुर्गति हुई है और बंगाल के अंदर TMC की दुर्गति तय है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 7, 2021
ममता दीदी, आपकी चिढ़ भाजपा से हो सकती है, हमसे हो सकती है लेकिन प्रभु श्री राम से क्यों? प्रभु श्री राम तो हम सबके आराध्य हैं, भारत के जन-जन की आस्था के केंद्र हैं। श्री राम से टकराने का जिसने भी दुस्साहस किया है उसकी दुर्गति हुई है और बंगाल के अंदर TMC की दुर्गति तय है।
मैं, ममता दीदी से यह कहना चाहता हूं कि यदि आप अपना गुस्सा बंगाल में 10 वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार तथा TMC की गुंडागर्दी पर उतारतीं तो बंगाल का हित भी होता और लोग आपको सम्मान भी देते। लेकिन आपने इस पर ध्यान नहीं दिया, अब बंगाल की जनता TMC से पूरी तरह से मुक्ति चाहती है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 7, 2021
ममता दीदी अपना गुस्सा TMC की गुंडागर्दी पर उतारतीं तो बंगाल का हित भी होता
मैं, ममता दीदी से यह कहना चाहता हूं कि यदि आप अपना गुस्सा बंगाल में 10 वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार तथा TMC की गुंडागर्दी पर उतारतीं तो बंगाल का हित भी होता और लोग आपको सम्मान भी देते। लेकिन आपने इस पर ध्यान नहीं दिया, अब बंगाल की जनता TMC से पूरी तरह से मुक्ति चाहती है दुर्गा पूजा की बात करने पर ममता दीदी नाराज हो जाती हैं। मगर वर्तमान चुनाव ने दीदी को माँ चंडी का पाठ करने पर मजबूर कर दिया है।
पश्चिम बंगाल में यदि BJP की सरकार होती तो टूरिज्म में दार्जिलिंग देश और दुनिया में शीर्ष स्थान पर आ गया होता।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 7, 2021
पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार होती ते ये होता
योगी ने पश्चिम बंगाल अपनी रैली में बीजेपी की तारीफ की और कहा की हमारी सरकार होती तो ऐसा नहीं होता । पश्चिम बंगाल में यदि BJP की सरकार होती तो टूरिज्म में दार्जिलिंग देश और दुनिया में शीर्ष स्थान पर आ गया होता। और TMC की सरकार होने बहा लोगों का बुरा हाल है के पश्चिम बंगाल में चाय बागानों के श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। श्रमिकों को न तो ढंग का मानदेय मिलता है और न ही जमीन का पट्टा।