Mukesh Ambani recives Death Threats
मुंबई पुलिस से एक बड़ी खबर आ रही है, शनिवार को Relience Industry के चेयरमैन Mukesh Ambani को जान से मारने की धमकी मिली। उन्हें एक ईमेल मिला था जिसमें लिखा था कि अगर उन्होंने ₹20 Crore नहीं दिए तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। शुक्रवार, 27 अक्टूबर को रात 8:50 बजे देश के सबसे बड़े Businessman Mukesh Ambani को यह मेल मिला। इस ईमेल में साफ तौर पर जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी|

मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई (Mukesh Ambani’s Security Increased)
मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, Mukesh Ambani को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स द्वारा भेजे गए ई-मेल की जांच की जा रही है। इस मामले की जांच IPC की धारा 387 और 506 के तहत की जा रही है। जब से ये घटना हुई है तब से मुकेश अंबानी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और मुकेश अंबानी को और अधिक सुरक्षा के साथ रहने को कहा गया है।
Read More – क्या Mukesh Ambani के छोटे बेटे Anant Ambani अपनी मंगेतर Radhika Merchant से उम्र में छोटे है ?
ऐसी धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं ? (Ambani Family Recives Threats earlier)
मुंबई पुलिस मुकेश अंबानी को अलग से सुरक्षा देगी क्योंकि उनकी जान को खतरा हो सकता है. और अभी कुछ साल पहले भी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फिहाहल मुंबई पुलिस की तरफ से इमेल वाली धमकी की जांच चल रही है ।
People may Search
Mukesh Ambani Death Threats
Death Threats
Mukesh Ambani Cultural centre
World Richest man 2023
nmacc
Mukesh ambani net worth in rupees 2023
Ambani Death Threats
Businessman Mukesh Ambani
Nita Ambani
Mukesh Ambani Age 2023
Mukesh Ambani son marriage
Anant Ambani
Isha Ambani
Radhika Merchant