मंदिरों में दिखा चमत्कार, श्रद्धालु के हाथ से नंदी जी ने पिया दूध
Upline Bharat : सावन (Savan 2023) के पवन अवसर पर लाखों श्रद्धालु भगवान शिव (Lord Shiva) के मंदिर में पूजा करने पहुंचे | यूपी के गाजियाबाद जिले में अद्भुत चमत्कारी दृश्य देखने को मिला, जी हां गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में शुक्रवार के दिन नंदी जी ने मंदिर के अंदर दूध पिया, ये नजारा किसी चमत्कार से कम नहीं है| इस अद्भुत चमत्कार को आप नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके देख सकते हैं।
नन्दी जी की दूध पिते हुई की वीडियो (Viral Video)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का चमत्कारी नजारा
यह नजारा उत्तर प्रदेश के Ghaziabad स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर का है। शिव मंदिर में नंदी जी श्रद्धालु के हाथ से दूध पी रहे थे , उनका पेट फूला हुआ दिख रहा है. इस चमत्कार को देखकर भक्त बहुत खुश हो गए हैं । सावन के इस शुभ और मंगल अवसर ये नजारा देखना किसी चमत्कार से कम नहीं है|
आप सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएँ ।