Upline bharat new logo updated

किसान आंदोलन प्रदर्शन कार्यों ने लालकिले पर नरेंद्र मोदी के सामने किया कुछ ऐसा जो आपके होश उड़ा देगा

किसान आंदोलन प्रदर्शन कार्यों ने लालकिले पर  नरेंद्र मोदी के सामने किया कुछ ऐसा जो आपके होश उड़ा देगा

किसान आंदोलन में प्रदर्शन कार्यों ने नरेंद्र मोदी के सामने लालकिले पर झंडा फहराया | 

Uplinebharat News

आप सभी भारतीय जानते ही  है कि 26  जनवरी को हर बार लालकिले पर हमारे देश के सभी जवान जैसे वायु सेना , जल सेना,  थल सेना और कुछ विद्यालय के बच्चे उसमे भाग लेते हैं और देश के प्रधानमंत्री और सभी अतिथि गण परेड में खड़े होकर राष्ट्रगान गाते है और हमारे शहीदों को दो मिनट नमन व श्रद्धांजलिदेते है और हमारे देश के प्रधानमंत्री बहुत ही शिद्दत से  लालकिले पर झंडा फहराते है

Uplinebharat News

आज 26 जनवरी को दिल्ली में लालकिले पर किसान आंदोलन प्रदर्शनकारियों ने काफी हंगामा किया ओर अपनी ट्रैक्टर ट्राली परेड कोभी निकाला और ये दिल्ली में किसानों का इतना बड़ा प्रदर्शन रहा और पुलिस और किसानों में काफी झड़क फड़क हुई।

Uplinebharat News

गणतंत्र दिवस के मोके पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सबसे बड़ा और काफी हंगामे का शक्ति प्रदर्शन करेंगे | राजपथ पर परेड निकलने के बाद भारत की राजधानी दिल्ली की सड़को पर किसानों की अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली परेड निकलेंगी | और सबसे बड़ा और अहम मुद्दा यह है कि यह कृषि प्रदर्शन कब तक और कितना दुखदाई होगा | इसबीच किसानों को ट्रेक्टर ट्राली की परेड को मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान की साज़िश की आशंका जताई जा रही है|  इसलिए बॉर्डर पर भी काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है | और इस बात को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस की चुनौती भी बढ़ती गई है क्या इस सुरक्षा व्यवस्था को संभालने में गृहमंत्री अमित शाह बैठक कर रहे है कि नहीं | मुद्दा जारी रहेगा कि केंद्र सरकार को किसान अपना संदेश देने में कामयाब होंगे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading