उमरान मलिक: Sun Risers Hyderabad ( SRH ) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मूकश्मीर के श्रीनगर में हुआ
था और यह IPL में पहले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं जिन्होने IPL के इतिहास की दूसरी
सबसे तेज गेंद डाली है पहले स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के शौन टैट..( shaun Tait )

जम्मूकश्मीर के उमरान मलिक ( Umran Malik ) ने डाली IPL 2022 की सबसे तेज गेंद:
IPL 2022 गुरुवार को दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेला गया यह मैच बडा ही शानदार हुआ दोनो ही
टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया . हैदराबाद के कप्तान विल्लियम्सन ( Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंद बाजी
का फैसला किया हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने फिर एक बार अपनी तेज गेंद बाजी का
प्रदर्शन किया और यही नहीं बल्कि पहले सबसे कम उम्र के भारतीय बने जिन्होंने IPL के इतिहास
की दसूरी सबसे तेज गेंद डाली .
कैसे जम्मूकश्मीर के उमरान मलिक ( Umran Malik ) ने डाली IPL 2022 की सबसे तेज गेंद , उमरान मालिक का 20 ओवर:
हैदराबाद की तरफ से 20 वा Over डालने आए उमरान मालिक शुरूवात से ही लय में नही दिख रहे थे
परंतु इसके बावजूद यह लगातार 150 km की गति से गेंदबाजी करते रहे और ओवर की चौथी गेंद
इन्होंने 157 km की रफ्तार से डाली जो की आईपीएि के इतिहास की दसूरी सबसे तेज गेंद है।