11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने जाये
ये तो आप सभी जानते ही है की देश में कोरोना ने अपना कव्जा कर रखा है और इसने हम सभी के काम काज को भी बंद कर रखा है तो एक बार फिर कोरोना ने 2020 की तरह 2021 में भी अपना हक़ जताया है देश में 24 घंटे में 1 लाख से ऊपर कोरोना के मरीज सामने आ रहे है और करीब यदि हम मरने बालो की सख्या की बात करें तो 24 घंटे में 600 से अधिक आ रही है की मोदी ने आज लाइव कॉन्फ्रेंस में सभी को 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने को कहा ।

नरेंद्र मोदी ने सेशेल्स में नए मजिस्ट्रेट कोर्ट बिल्डिंग का संयुक्त ई-उद्घाटन किया
नरेंद्र मोदी ने सेशेल्स में नए मजिस्ट्रेट कोर्ट बिल्डिंग का संयुक्त ई-उद्घाटन किया है और साथ ही एक अत्याधुनिक इमारत, यह अनुदान सहायता के साथ निर्मित सेशेल्स में भारत की पहली प्रमुख नागरिक बुनियादी ढांचा परियोजना है सेशेल्स कोस्ट गार्ड को एक फास्ट पैट्रोल वेसल सौंपना। एक आधुनिक और पूरी तरह से सुसज्जित नौसैनिक जहाज, भारतीय अनुदान सहायता के तहत सेशेल्स को दिया गया 50 मीटर फास्ट पैट्रोल वेसल इसकी समुद्री निगरानी क्षमताओं को मजबूत करेगा।
Joint e-inauguration of the new Magistrates’ Court Building in Seychelles.
A state-of-the-art building, this is India’s first major civil infrastructure project in Seychelles built with grant assistance. @hci_seychelles pic.twitter.com/NIoowjmtaY
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) April 8, 2021
1 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र सौंपा
1 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र सौंपा । इस सौर ऊर्जा संयंत्र को अनुदान सहायता के तहत भारत सरकार द्वारा सेशेल्स में कार्यान्वित किए जा रहे the सोलर पीवी डेमोक्रेटाइजेशन प्रोजेक्ट ’के हिस्से के रूप में पूरा किया गया है। 10 उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं (HICDP) का उद्घाटन।
Handing over of a 1 MW Solar Power Plant.
This Solar power plant has been completed as part of the ‘Solar PV Democratization Project’ being implemented in Seychelles by GoI under grant assistance. @hci_seychelles pic.twitter.com/Z4c3nH12yb
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) April 8, 2021
कोरोना से सम्बंधित हर सुरक्षा को बरतने को कहा
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है की हम सभी 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जी की जन्म-जयंती से लेकर 14 अप्रैल, बाबासाहेब की जन्म-जयंती के बीच हम सभी ‘टीका उत्सव’ मनाएं। एक विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा Eligible लोगों को वैक्सीनेट करें। हर आवश्यक सुबिधाओ का पालन करें । और हम अपने वर्ग के हर 45 वर्ष से आयु के ऊपर के व्यक्ति को टीका लगवाए यदि हम इन सभी चीजों का पालन करेंगे तो शायद हम कुछ होने बाले कोरोना मरीजों को कम कर सकें और हम कोशिश करेंगे की हम देश के हर नौजवान को सुरक्षित रख सके। और हभी को उन सभी डॉक्टर और सेविकाओं को धन्यवाद करना चाइये । जिन्होंने हमें बचने के लिए अपने परिवार को छोड़कर आते है ।
11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जी की जन्म-जयंती से लेकर 14 अप्रैल, बाबासाहेब की जन्म-जयंती के बीच हम सभी 'टीका उत्सव' मनाएं।
एक विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा Eligible लोगों को वैक्सीनेट करें। pic.twitter.com/Xk6V9z1ECZ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2021
हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अप्रैल को ‘ओडिशा इटिहास’ के हिंदी संस्करण को जारी करने का सम्मान है। उत्कल केशरी हरेकृष्ण महताब को ओडिशा की प्रगति और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके महान योगदान के लिए याद किया जाता है। वह ओडिशा की संस्कृति के बारे में भावुक थे। कल, 9 अप्रैल को ‘ओडिशा इटिहास’ के हिंदी संस्करण को जारी करने का सम्मान है।