भारत में कोरोना का कहर
आप सब जानते है हमारे पूरे भारत में कोरोना का कहर छाया हुआ है । और इन सब के बीच हम सबको कफी परेशानिया उठानी पड़ रही है और जहां तक हमें पता है हम बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में काफी हालत बेकार बताई जा रही है और कोरोना मरीज भी काफी मात्रा में मिल रहे है और दिल्ली में अब कल से लॉकडाउन भी लगा दिया है और यह लॉकडाउन कब तक चलेगा । इसकी हम नहीं कह सकते क्योंकि दिल्ली की हालत काफी बेकार बताई जा रही है ।
पूर्व प्रधानमंत्री को हुआ कोरोना ऐम्स में भर्ती
हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को कोरोना हो गया है । और बह ऐम्स में भर्ती है उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और बह तक ठीक हो पाएंगे इसके बारे में नहीं कह सकते है क्योंकि कोरोना का कहर दिल्ली में काफी हद तक छाया हुआ है और भ अब लोखड़ाऊं लगा हुआ है । दिल्ली की सर्कार केजरीवाल का कहना है की कृपया दिल्ली छोड़कर न जाये यह दिल्ली हम सबकी हैऔर इन सब हालातों से हम सबको ही लड़ना पड़ेगा । हम दिन पर दिन प्रयास कर रहे है और हम यह करके रहेंगे की दिल्ली के हालत पूरी तरह से सुधर जाये
मोदी प्रधानमंत्री की अच्छी हेल्थ के लिए प्रार्थना की
जी है हमारे बर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अच्छी हेल्थ के लिया भगवन से प्रार्थना की है और उनका कहना है की हमारे मनमोहन सिंह जी जल्द से जल्द ठीक होकर एम्स हॉस्पिटल से बहा आये और बाह अपनी हेल्थ का और अच्छे से ख्याल रखे । प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा – ‘ हमारे पूर्व प्रधान मंत्री, डॉ। मनमोहन सिंह जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। ‘
Wishing our former Prime Minister, Dr. Manmohan Singh Ji good health and a speedy recovery.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2021
कोरोना के काल में अपना ख्याल रखे
कोरोना ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तह से बिगाड़ दी है और इन सबके के बीच बच्चों की पढ़ाई पर भी काफी फर्क पड़ रहा है और बह न तो स्कूल ही जा पा रहे है और न ही ऑनलाइन क्लास ले पा रहे है । तो कोरोना है तब तक आप सब अच्छे से अपना ख्याल रखे और कृपया घर पर ही सुरक्षित रहे । सब लोग आपस में 2 गज की दूरी बनाये रखे और अपने हाथ सवून से धोते रहे । और सेनेटाइजर करते रहे । ताकि आप सब सुरक्षित रहे और हमारा देश भी सुरक्षित रहे ।