हमारे भारत में और दुनिया में कोरोना का कहर छाया हुआ है इन सबके चलते हुए सरकार ने काफी कड़े शासन कर दिए है और सभी राज्य में ज्यादातर स्कूल बंद हो रहे है और हमारे भारत में महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे है इन सबके चलते हमारे भारत के उप राष्ट्रपति M. Venkaiah Naidu ओडिशा के भुवनेश्वर में उत्कल यूनिवर्सिटी के 50 वे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए ।और वहां के सभी सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन किया ।

हमारे भारत के उप राष्ट्रपति M. Venkaiah Naidu ओडिशा के भुवनेश्वर में उत्कल विश्वविद्यालय के 50 वें दीक्षांत समारोह में शामिल रहे । उन्होंने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी ।
The Vice President at the 50th convocation ceremony of Utkal University in Bhubaneswar, Odisha. #UtkalUniversity pic.twitter.com/dizd8ZABhh
— Vice President of India (@VPSecretariat) April 3, 2021
हमारे उपराष्ट्रपति ने उत्कल यूनिवर्सिटी के विद्याथियों को देश के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। युवाओं को भारत के गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेनी चाहिए और उद्यमिता और नवाचार की भावना को आत्मसात करना चाहिए। इन सभी को ध्यान में रखना चाहिए । हमें आदिवासियों से सम्मान और संवेदनशीलता के साथ संपर्क करना चाहिए। हमें उन आदिवासी समुदायों से बहुत कुछ सीखना है, जो प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाते हैं।
Youth must take inspiration from India’s glorious past and imbibe the spirit of entrepreneurship and innovation.#UtkalUniversity pic.twitter.com/0nEsisFyjp
— Vice President of India (@VPSecretariat) April 3, 2021
उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा की प्रिय छात्रों, आपको यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि अनुशासन, ईमानदारी और कड़ी मेहनत किसी भी क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। आपदा प्रबंधन को प्रारंभिक वर्षों से हमारी शिक्षा का एक अभिन्न अंग बनाया जाना चाहिए।
Dear students,
You should never forget that discipline, honesty and hard work are the keys to success in any field. #UtkalUniversity pic.twitter.com/j4j2P1HKSE
— Vice President of India (@VPSecretariat) April 3, 2021
हमारे उपराष्ट्रपति ने विद्याथियों को उनके जागरुक भविष्य के लिए प्रेरित किया और उनको अपने विचारों के माध्यम से एक नयी रह दिखाई ।