भारत में छाया कोरोना
आप सभी जानते है एक बार फिर कोरोना के मरीज बहुत ज्यादा हमारे भारत में देखने को मिले रहे है करीब एक दिन में सिर्फ हमारे भारत में ही 90 हजार से ऊपर कोरोना से पीड़ित मरीज सामने आ रहे है तो इसलिए सभी राज्य की सरकारों ने अपने राज्य में कड़े व्यवथा कर दी है ।
कोरोना को लेकर सावधानी वरतने को कहा
भारत में और दुनिया भर में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर राजनाद गांव में अधिकारीयों की बैठक में शामिल हुए आज कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव को लेकर कलेक्टोरेट कार्यालय, राजनांदगांव में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में शामिल हुआ । जन जागृति और संयुक्त प्रयासों से ही हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं। मास्क जरुर पहनें, दो गज की दूरी बनाए रखें और बार-बार हाथ धोतें रहें।
आज कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव को लेकर कलेक्टोरेट कार्यालय, राजनांदगांव में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में शामिल हुआ।
जन जागृति और संयुक्त प्रयासों से ही हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं। मास्क जरुर पहनें, दो गज की दूरी बनाए रखें और बार-बार हाथ धोतें रहें। pic.twitter.com/vh7UpOSNy4
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 6, 2021
कल यानि की 6 अप्रैल को भाजपा पार्टी का स्थापना दिवस था और इस स्थापना दिवस पर भाजपा नेताओं ने कोरोना से बचने के सुझाव दिए है और उन्होंने इस पोस्ट को ट्विटर पर साझा क्या है । और कहा की हमारी भाजपा पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है और हमें गर्व है की हम इस पार्टी के नेता और अध्यक्ष है ।
भाजपा के #SthapnaDiwas के अवसर पर राजनांदगांव के बूथ क्रमांक-15 के बूथ अध्यक्ष श्री संजय रात्रे के निवास पर उनके नाम की नेम प्लेट लगाई।
भाजपा का कार्यकर्ता होना गौरव की बात है, कार्यकर्ताओं के समर्पण, त्याग, मेहनत से ही हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। pic.twitter.com/ZLwUeOgcfs
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 6, 2021
भाजपा के #SthapnaDiwas के अवसर पर राजनांदगांव के बूथ क्रमांक-15 के बूथ अध्यक्ष श्री संजय रात्रे के निवास पर उनके नाम की नेम प्लेट लगाई। भाजपा का कार्यकर्ता होना गौरव की बात है, कार्यकर्ताओं के समर्पण, त्याग, मेहनत से ही हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।
बीजापुर नक्सल हमले में पराक्रम और शौर्य से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए राजनांदगांव जिले के ग्राम आलीखुंटा के शहीद जवान श्री जगतराम कंवर के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजन को ढांढस बंधाया। जगतराम जी के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।
ॐ शांति! pic.twitter.com/4qgjSvzFwI
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 6, 2021
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने नक्सल हमले में घायल व् शहीद जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की । बीजापुर नक्सल हमले में पराक्रम और शौर्य से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए राजनांदगांव जिले के ग्राम आलीखुंटा के शहीद जवान श्री जगतराम कंवर के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजन को ढांढस बंधाया। जगतराम जी के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।