Upline bharat new logo updated

Mumbai Indians Vs Gujarat Titans IPL 2022 : मुंबई जीता 5 रनो से , नही चल पाया गुजरात का मिडिल ऑर्डर

Mumbai Indians Vs Gujarat Titans IPL 2022 : मुंबई जीता 5 रनो से , नही चल पाया गुजरात का मिडिल ऑर्डर

मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans ) के बीच शुक्रवार को ( Brabourne stadium) पर खेला गया यह मैच बड़ा ही रोमांचक हुआ एक तरफ हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस जो की प्लेऑफ्स ( playoffs )

के दरवाजे पर खड़ी हुई  है यही बात करे रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस जो की आईपीएल ( IPL ) के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है पर अपने खराब प्रदर्शन के चलते इस सीजन से बाहर हो चुकी है.

मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा ने 43 रनो की एक छोटी धमाकेदार पारी खेली और वही ईशान किशन ने भी 45 रन बनाए.

नीचे बल्लेबाजी करने आए टीम डेविड ने मात्र 21 गेंदों में 44 रनो की बेहतरीन पारी खेली जिसमे 4 छक्के  और 2 चौके शामिल थे.

बीस ओवर में मुंबई इंडियंस ने 177 रन बनाए. बात करे गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की तो शुभमन गिल ने 52 रन बनाए और साहा ने भी 55 रनो की धमाकेदार पारी खेली.

लेकिन आज गुजरात के मिडिल ऑर्डर के न चलने की वजह से गुजरात को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा

टॉस के बारे में: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करने आई रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस शुरुवात से ही अच्छी लय में दिख रही थी.

 

Big Stories:

  • एक बार फिर नहीं चला पोलार्ड का बल्ला  ,
  • गुजरात के दोनों  सलामी बल्लेबाज़ों  ने  करी मुंबई के  बोलरो की  जमकर  पिटाई ,
  • चला  रशीद  खान का  जादू  दिखाया  मुंबई  के 2 बल्लेबाज़ों  को बाहर का  रास्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading