प्यार के लिए फाँसी चढ़ेगी यह महिला
आज हम बात कर रहे है एक ऐसी महिला की जिसे फाँसी दी जा रही है। जी हाँ आजाद भारत में आज पहली बार किसी महिला को फाँसी दी जा रही है। और यह महिला मुस्लिम समुदाय की है ।
आखिर कौन है शवनम
अगर हम बात करे इस महिला की तो इस महिला का नाम है शवनम और यह उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र के गांव बाबनखेड़ी की रहने बाली है इसके परिवार में 8 सदस्य थे और वह खुशहाल जिंदगी जी रहे थे परिवार में माँ, बाप भाई बहन और भावी थे । काफी पड़ा लिखा परिवार था और पिता शौकत अली अध्यापक थे और माता हाश्मी ग्रहणी थी शवनम को उसके परिवार बालों ने काफी लाढ प्यार से पढ़ाया लिखाया भी था ।
आखिर क्यों जान से मारा अपने ही परिवार को
लेकिन शवनम को अपने ही मुश्लिम समुदाय के एक सलीम नाम के लड़के से प्यार हो जाता है और लड़का काफी पड़ा लिखा भी नहीं था और 8 बी फ़ैल था और उसकी समाज में भी अच्छी छवि नहीं थी और न ही उसकी जाति का था। और वह अपने प्यार में इतनी पागल हो गयी की परिवार की उसे अच्छी बात भी बुरी लगने लगी । शवनम के परिवार को उस लड़के के बारे में पता चला तो सवनाम के परिवार बालों ने उसे उस लड़के से शादी करने के लिए मना किया और कहा की तुम काफी पड़ी लिखी हो और बह लड़का पड़ा लिखा भी नहीं है। और यह न ही तुम्हारे लायक है हम उससे तुम्हारी शादी नहीं करबा सकते है
लेकिन शवनम का प्यार इतना परवाने चढ़ चूका था की उसने उस लड़के से मिलने के लिए अपने परिबार को ही नींद की गोली देना शरू कर दिया है और वह रात में छिप – छिपकर उससे मिलने जाती थी । परिबार को यह पता चला तो उसने शवनम को डांटा । और यह बात ही शवनम को बुरी लग गयी। और इस प्यार के खातिर ही परिवार को जान से मरने का प्लान बनाया ।
कुल्हाड़ी से परिबार की बेरहमी से हत्या की थी
एक दिन सलीम ने शवनम के साथ मिलकर प्लान बनाया और कहा की तुम अपने ही परिवार के सभी सदस्य को मार दो फिर हमारे बीच कोई नहीं आएगा और यह काम करने के लिए शवनम राजी हो गयी । और फिर एक दिन सलीम के साथ मिलकर अपने ही परिबार की कुल्हाड़ी से बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी । और फिर फिर खुद ही घर से बहार आकर चिल्लाने लगी बचाओ बचाओ मेरी सरे परिवार की किसी ने हत्या कर दी । बात करे सलीम की तो सलीम तब तक फरार हो चूका था ।
शवनम की मनघडंत कहानी नहीं आयी काम
लेकिन शवनम को लगा की उसकी इस मनघडंत कहानी को सब मान लेंगे और यह यह बच निकलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शवनम को सीवीआई जाँच में रखा गया और उसका मेडिकल चेकब करबाया और रिपोर्ट में पाया की सवनाम माँ बनने बाली है और फिर सव यह सोचने लगे की सवनाम तो कुवारी है तो बह माँ कैसे बन सकती है और फिर बाद में काफी सीवीआई जाँच और काफी इधर उधर की जाँच पड़ताल के बाद शवनम ने इल्जाम क़ुबूल किया है की उसने ही सलीम के साथ मिलकर अपने परिवार को जान से मार डाला ।
काफी कोर्ट की सुनबाई और राष्ट्रपति की सुनबाई ख़ारिज होने के बाद अब शवनम को फाँसी की सजा दी जा रही है शवनम को मथुरा में फाँसी दी जाएगी । और यह महिला आजाद भारत में फाँसी की सजा पाने बाली पहली महिला होगी ।