Upline bharat new logo updated

Glow Skin with घरेलु नुश्खे , Smooth and Shining Skin , Natural इलाज

Glow Skin with घरेलु नुश्खे , Smooth and Shining Skin , Natural इलाज

Are you suffering from dark skin but NO WORRY here is the sollutions to make your dark skin ultra Glow

Glow Your Dark Skin to Ultra Skin Enhanched Beauty 

हेलो दोस्तो आज हम आपको बताएंगे कि आप केसे अपनी स्किन को Glow कर सकते है और आप पहले से भी ज्यादा सुंदर लगेंगे।

किसमिस से अपनी स्किन को गोरा करें

 

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी की इस घरेलू नुस्खे से अपनी स्किन को और ज्यादा चमकदार और सुंदर बना सकते है

जिससे की आप अपनी स्किन को लेकर निराश नहीं हो और आप हमेशा खुश रहें । और सबके सामने अपने आपको पेश करने से बिलकुल भी नहीं कतराए तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और जाने अपनी स्किन को खुबसूरत बनाने का घरेलू उपचार।

 

स्कीन को Glow करने के लिए  ये दो तरीके , स्किन को मुलायम और स्कीन पर Glow ला सकते है ।

1. किसमिस का पानी पीए : अब हम आपको बताएंगे की आप किसमिस का पानी पीने से भी अपनी स्किन को Glow कर सकते हो।अब आप सोच रहे होंगे की हम किसमिस के पानी से अपनी स्किन को केसे ग्लो कर सकतें है।

अब हम जानेंगे की हमे किसमिस के पानी को केसे है और जब पीए।

सबसे पहले आप किसमिस को रात को भिगोकर रख दे किसी बर्तन में ठक्कर। और फिर सुबह उठकर आपको किसमस के पानी को पी लेना है

किसमिस में फास्फोरस, कैल्शियम और पोटेशियम पाया जाता हैं। और हा भीगी हुई किसमिस खाने से हम वजन भी घटा सकते है ।

तो बस भीगी हुई किसमिस के पानी पीने से स्कीन पर ग्लो ला सकते हैं। ये असर आपको एक हफ्ते में ही देखने को ही मिल जायेगा ।

2. नींबू और शहद का पेस्ट

चेहरे और स्कीन को जल्दी ग्लो लाने के लिए आपको नींबू और शहद का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकी नींबू में सिट्रिक ऐसिड होता है जो हमारी स्कीन को glow करने में काफी मदद करता है। और बही शहद हमारी स्कीन को हाइड्रेट करता है । इसे प्रयोग करने के लिए आपको नींबू और शहद को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनालें और फिर इसे आप अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं। और इसे 15  मिनट के लिए लगा रहने दें। 15 मिनट के बाद आप इसे पानी से धो लें। इसके बाद आपको अपनी स्किन पर ग्लो नज़र आएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading