Upline Bharat Nation – सर्दियों का मौसम सभी को अच्छा लगता है , पर सर्दियों में बहुत सी चीजों का भी ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि त्वचा, क्योंकि सर्दियों के दौरान त्वचा रूखी ,बेजान ,चेहरे का ग्लो भी चला जाता है, होठ फटने लगते (Dry Lips), खुदुरि त्वचा महसूस होती है, एड़िया फटने लगती है (Burst Heel) क्योंकि खुश्क हवा की वजह से त्वचा की Moisture छिन जाती है।
Winter Skin Care Tips – Dry skin से है परेशान तो Use This Top 6 Tips and Tricks
आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में Dry Skin से हैं परेशान या Winters में Skin पर White Lines आजाती है, होठ फटने लगते (Dry Lips), खुदुरि त्वचा महसूस होती है, एड़िया फटने लगती है (Burst Heel), तो Use this Top 6 Tips and Trick in Daily Routine नहीं होगी Dry Skin की समस्या, जिनसे सर्दियों में आपकी Skin का Glow बना रहेगा। Use this Top 6 Tips – Coconut Oil, Vitamin E Moisturizer, Drink Milk , Taking Bath with Lukewarm Water . आइए देखते हैं सर्दियों में Dry Skin से हैं परेशान तो Use this Top 6 Tips and Trick in Daily Routine .
List of Top 6 Tips for Dry Skin Problem
- नारियल का तेल
- पानी अवश्य पियें
- गुनगुने पानी से स्नान करें
- दूध की मसाज करें
- विटामिन ई मॉइस्चराइजर
Also Read – Beauty Tips – अपने पेरों पर जमी गंदगी और कालापन दूर करे इस Home Remedy से
Also Read – Health Tips : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कितने गिलास पानी पीना है जरूरी ?
सर्दियों की समस्या – रूखी, बेजान त्वचा से हैं परेशान तो Use this Top 6 Tips for Dry Skin Problem
नारियल का तेल
नारियल के तेल में काफी पोस्टिक तत्व होते है। अगर सर्दियों में नारियल का तेल शरीर पर लगाया जाए तो यह नमी को बरकरार रखने में मदद करता है। नहाने के बाद नारियल का तेल लगाकर मालिश करने से त्वचा का रूखापन दूर रहता है, कोमलता और त्वचा में निखार बना रहता है।
पानी अवश्य पियें
सर्दियों में अक्सर लोग पानी का सेवन कम कर देते हैं, लेकिन यह शरीर और त्वचा के लिए ठीक नहीं है, इसलिए सर्दियों में पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करे। वह चाहे गर्म पानी पिएं या ठंडा, जैसे की शरीर में नमी बनी रहे और पानी की कमी न हो। वैसे तो सर्दियों में गुनगुना पानी पीना फायदेमंद होता है इसलिए कोशिश करें कि गुनगुने पानी का ही सेवन करें।
गुनगुने पानी से स्नान करें
गरम पानी की जगह, गुनगुने पानी से नहाना शरीर के लिए अच्छा होता है। सर्दियों में गर्म पानी का इस्तेमाल तो सभी करते हैं, लेकिन यह skin के लिए ठीक नहीं होता क्योंकि गर्म पानी से शरीर की नमी धीरे-धीरे कम होने लगती है।, त्वचा रूखी हो जाती है, और जैसे ही कुछ हल्का लगाया जाता है, सफेद रेखाएं दिखाई देने लगती हैं, इसलिए कोशिश करें कि गुनगुने पानी से ही स्नान करें।
दूध की मसाज करें
अगर चेहरा रूखा और बेजान लग रहा है तो दूध को त्वचा पर लगाकर मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से चेहरे की खूबसूरती बनी रहेगी और यह काम आप रात को सोते समय भी कर सकते हैं और दूध लगाकर भी सो सकते हैं।
विटामिन ई मॉइस्चराइजर (Winter Dry Skin Moisturizer)
Winter Dry Skin Problem जिससे चेहरा भी रूखा लगने लगता है, कुछ हल्का लगाया जाता है, सफेद रेखाएं दिखाई देने लगती हैं। तो ऐसे में हमें किस तरह के मॉइश्चराइजर Winter Dry Skin Moisturizer का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में विटामिन ई से भरपूर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें , यह त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है। ऐसा करने से त्वचा रूखी नहीं होगी और निखार भी बना रहेगा।
धन्यवाद!
Disclaimer : It is our job to provide information. We write to learn and read. Do not make your own opinion by reading the article. Make your own opinion by doing your research.
We have written and obtained all this information from our research. There is no copyrighted material on our Website. For any issues contact to email admin@uplinebharat.com
Read Also Best Our Some Interesting Information like if you are movie person so read Our MOVIES Blog’s and if you are Health conscious person so Read It Here LIFESTYLE , WELLNESS , SKIN CARE , HAIR CARE . For More Updates Read Our Some TECHNOLOGY and GAMES and SPORTS , NEWS .
1 Comment