What is Malaria ?, How to Prevent 2022 Malaria, Cure Malaria in a Single Day
Malaria: अधिकतर सभी लोग मलेरिया के बारे में जानते होंगे परंतु उन बातों में बहुत सी ऐसी बातें हैं जो आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे। चलिए देखते हैं क्या होता है मलेरिया।
मलेरिया शब्द मध्यकालीन भाषा इटालियन भाषा से आया है जिसमें की इस शब्द को माला एरिया कहते हैं।एवं इसका मतलब बुरी हवा होता है, इसे दलदली बुखार भी कहते हैं क्योंकि यह दलदली क्षेत्र से फैला था।
मलेरिया एक ऐसा रोग है जो कि मादा मच्छर के काटने से फैलता है मादा मच्छर दूषित जगहों पर एवं गंदे जगहों पर घूमती हैंतथा बैठती हैं उन जगहों से घूम कर वह हमारे आसपास की जगहों पर बैठ जाती हैं इसी प्रकार गंदगी फैलाते हैं।
मादा मचछर की वजह से हम मलेरिया जैसी बीमारी से संक्रमित हो जाते हैं मलेरिया का रोग फैलाने वाले मच्छर शाम को सूर्यास्त के बाद काटना शुरू करते हैं।एक समय पर मलेरिया बहुत ही जानलेवा एवं खतरनाक बीमारी मानी गई थी।क्योंकि हमारे भारत में ही नहीं पूरे विश्व में मलेरिया संक्रमण की वजह से लाखों लोगों की मौतें हुई थी|
इसी वजह सेयूनिसेफ द्वारा 25 अप्रैल को हर साल मलेरिया दिवस मनाया जाता है। जिससे कि लोग मलेरिया से बचाव करें औरजागरूक रहें क्योंकि सिर्फ एक मलेरिया जैसी बीमारी की वजह से हर साल लाखों लोग मारे जाते हैं।मलेरिया काबुखार एक संक्रमित रोग है जो कि एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है।
यह जीवाणु सीधा लीवर और रक्त कोशिकाओं को संक्रमित करता हैइसी प्रकार लीवर और रक्त कोशिकाएं अपना काम करना बंद कर देती हैं और शरीर बीमारी से ग्रस्त हो जाता है।मलेरिया से शरीर बिल्कुल थका थका रहता हैएवं मरने तक की हालत आ जाती है अगर इसका जल्द ही इलाज नहीं करा जाए तो इंसान मर भी सकता हैइसलिए जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें ऐसी समस्या में।
मलेरिया ( Malaria) के लक्षण , Symptoms of Malaria
- उल्टी दस्त होना| Vomiting Diarrhea
- जी मचलना| Giggle
- शरीर में खून की कमी होना | Lack of Blood in the Body
- पैरों में दर्द रहना एवं जोड़ों में दर्द होना | Foot and Joint Pain
- बुखार और ठंड लगना | Fever and Chills
- पीलिया होना | Jaundiced
- कपकपी चढ़ना | Cupcake Climb
- सांस लेने में परेशानी होना | Having trouble in Breathing
- दौरे पड़ना | Seizure
मलेरिया ( Malaria ) के रोगी को क्या खाना चाहिए ? और क्या नहीं , What to Eat
- मलेरिया के रोगी को दाल चावल की खिचड़ी का सेवन करना चाहिए एवं सेब जैसे फल भी बहुत ही कार्य कर होते हैं|
- मलेरिया की बीमारी में यह सब चीजें पचने में आसान होती हैं एवं शरीर के अंगों पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता, रोगी भी जल्दी ही तंदुरुस्त हो जाना है|
- नींबू पर सेंधा नमक लगाकर चूसे यह करने से बुखार की वजह से हुआ मुंह का खराब स्वाद भी ठीक हो जाएगा।
- मलेरिया में रोगी को अमरूद खाना चाहिए इससे रोगी को ताकत मिलेगी और जल्दी तंदुरुस्त होने की क्षमता मिलेगी |
- तुलसी की पत्ती और काली मिर्च को साथ में उबालकर ,उसे छानकर सुबह शाम उस पानी का सेवन करना चाहिए।
मलेरिया ( Malaria ) के दौरान किया किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए , what to avoid
- मलेरिया के रोगी को ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए एवं नाही ठंडे पानी से नहाना चाहिए|
- रोगी को आम,अनानास,लीची,संतरा जैसे फलों को नहीं खाना चाहिए क्योंकि मलेरिया के दौरान यह फल फायदेमंद नहीं होंगे|
- मलेरिया के दौरान बुखार से पीड़ित रोगी को AC में नहीं रहना चाहिए तथा मूली,गाजर, शिकंजी जैसी ठंडी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए यह सब चीजें रोगी के लिए हानिकारक हो सकती हैं।
- रोगी को मिर्च मसाले वाली चीजों से दूर रहना चाहिए एवं खट्टी चीजें भी नहीं खानी चाहिए। ऐसी चीजें खाना खाने से रोगी के लिवर पर ज्यादा दबाव पड़ता है और रोगी को इससे परेशानी हो सकती है।
मलेरिया ( Malaria ) के रोगी के लिए घरेलु इलाज ( Home Remedies For Malaria)
- गिलोय के काढ़े में शहद मिलाकर उसे नियमित तौर पर उसका सेवन करना चाहिए कम से कम 40 से 70 मिलीलीटर की मात्रा का सेवन जरूर करना चाहिए इस उपाय से मलेरिया के रोगी को जल्द ही लाभ मिलेगा एवं मलेरिया से छुटकारा भी मिल सकता है |
- मलेरिया के दौरान अमरूद का सेवन करें अमरुद बहुत ही लाभदायक होता है मलेरिया की बीमारी में रोज दिन में तीन बार अमरुद अवश्य खाएं कभी भी अमरुद का छिलका उतारकर ना खाएं क्योंकि अमरूद के छिलके में विटामिन सी का तत्व होता है जो कि शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है |
- 5 ग्राम तुलसी के पत्तों में 3 से 4 काली मिर्च मिलाएं एवं उसे पीसकर पानी में उबाल दें उस पानी को चैहान ले, सुबह और शाम पिए इससे बुखार जल्दी ठीक हो सकता है,अगर आपको कड़वापन लगे तो शहद भी मिला सकते हैं| यह नुस्खा करने से मलेरिया जल्द ही दूर हो जाएगा।
- घर में मच्छर वाली अगरबत्ती का इस्तेमाल करें ऑल आउट जैसी मशीनों का इस्तेमाल करें एवं मच्छरदानी में सोएं जिससे कि मच्छर शरीर में काट ही ना पाए और मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों से दूर रह पाए।
- पूरी बाजू के कपड़े पहने जिससे कि मच्छर काट ना पाए|
- आस पास रुका हुआ पानी ना रखें अगर रुका हुआ पानी है तो उसे जल्द ही खाली करें क्योंकि रुके हुए पानी में ओर ज्यादा मच्छर आते है|
- घर के आसपास से कूड़ा कचरा हटवाए इन सब चीजों से भी मच्छर बहुत ज्यादा आते हैं और डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलाते हैं|
- आजकल तो मच्छर से बचने के लिए बहुत सी क्रीम भी आ रही है उनका उपयोग करें परंतु मच्छरों से बचाव करें सबकी जान बहुत ही महत्वपूर्ण एवं अमूल्य है कृपया अपना और अपने आसपास के लोगों का भी ध्यान रखें हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से यही महत्वपूर्ण जानकारी आप सबको बताना चाहते हैं| हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद आप खुश रहे एवं तंदुरुस्त रहें।