नवरात्रि 2022 : माता के नौ दिन , नौ रूप
Navratri 2022 : हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व है। हिंदू लोग नवरात्रि में मां की स्थापना करते हैं और नवरात्रि के त्योहार को भजन-कीर्तन , साज-सजावट के साथ बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। हर घर में माँ का पद स्थापित होता है, मूर्तियाँ लगाई जाती हैं, माँ की पूजा नौ दिनों तक की जाती है। इस दौरान माता शक्ति स्वयं धरती पर निवास करने आती हैं। और कलश स्थापना के समय नवरात्रि में माता स्वयं धरती पर दर्शन देती हैं।
Also Read – Navratri 2022 कलश स्थापना विधि : कलश स्थापना क्या है ? कलश का महत्व नवरात्रि 2022
नवरात्रि 2022 Date
Navratri 2022 Date : वैसे तो पूरे साल में 4 बार नवरात्रि आते हैं। प्रश्न के अनुसार जिसमें दो गुप्त , एक चित्र नवरात्रि और एक शारदीय नवरात्रि होते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रतिपक्ष के बाद यानी शिव यंत्र महीने के शुक्ल पक्ष की तिथि में नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि मनाए जाते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल सितंबर माह के 26 तारीख से लेकर 5 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि रहने वाले हैं।
नवरात्रि में माता के कलश स्थापना मुहूर्त।
कलश स्थापना मुहूर्त : 26 सितंबर को सुबह 6:11 से लेकर 7:51 तक शुभ मुहूर्त रहेगा। यह शुभ मुहूर्त कुल 1 घंटे 40 मिनट तक रहेगा तो इस मुहूर्त के अंतर्गत ही कलश स्थापना कर ले।
Also Read – Urfi Javed : उर्फी जावेद ने पहनी Plastic Tape ,रंग बिरंगे फूलो से बनी ड्रैस | इस ड्रैस को देखकर लोग हुए दंग
जाने कब है अष्टमी और नवमी तिथि
पहले दिन , 26 सितंबर – मां शैलपुत्री की पूजा
दूसरे दिन , 27 सितंबर – मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
तीसरे दिन , 28 सितंबर – मां चन्द्रघण्टा की पूजा
चौथे दिन , 29 सितंबर – माँ कूष्मांडा की पूजा
पांचवें दिन , 30 सितंबर – मां स्कंदमाता की पूजा
छठा दिन ,1अक्टूबर – मां कात्यायनी की पूजा
सातवें दिन , 2 अक्टूबर – मां कालरात्रि की पूजा
आठवें दिन , 3 अक्टूबर – महागौरी पूजा
नौवें दिन , 4 अक्टूबर – मां सिद्धिदात्री की पूजा
दसवे दिन , 5 अक्टूबर – विजयदशमी
माता दुर्गा दर्शन
ऐसा माना जाता है कि नवरात्रों के दौरान मां दुर्गा हिमालय से धरती पर आती हैं और भक्तों के घरों में निवास करती हैं। पूरे नौ दिनों तक मां अपने नौ रूपों में विराजमान रहती है और भक्त मां के नौ रूपों की पूजा करते हैं और हर जगह चाहे वह गांव हो या शहर, मां के बड़े पंडालों की स्थापना की जाती है और आकर्षक स्थापित करके , जगह-जगह भंडारा किया जाता है।
Also Read : Health Tips : फिटकरी के पानी को घोलकर पिए , छुटकारा पाएं इन 3 Health Problem से।
Disclaimer : It is our job to provide information. We write to learn and read. Do not make your own opinion by reading the article. Make your own opinion by doing your research.
We have written and obtained all this information from our research. There is no copyrighted material on our Website. For any issues contact to email admin@uplinebharat.com
Read Also Best Our Some Interesting Information like if you are movie person so read Our MOVIES Blog’s and if you are Health conscious person so Read It Here LIFESTYLE , WELLNESS , SKIN CARE , HAIR CARE . For More Updates Read Our Some TECHNOLOGY and GAMES and SPORTS , NEWS .
2 Comments