Upline bharat new logo updated

उत्तर प्रदेश में अश्लील हरकतें सर्च करते ही 1090 नंबर अलर्ट होगा

उत्तर प्रदेश में अश्लील हरकतें सर्च करते ही 1090 नंबर अलर्ट होगा

महिला सुरक्षा के लिए पुलिस ने डिजिटल चक्रव्यू तैयार किया

 

Up 10

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और पोर्न देखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए पक्की है। सूबे में महिला सुरक्षा को देखते हुए यूपी पुलिस ने ऐसा डिजिटल चक्रव्यू तैयार किया है।  अगर आप पोर्न देखने के शौकीन है तो आपकी खैर नहीं। पुलिस ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी मे है। यह कदम राज्य में महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए उठाया है।

 

खबर की जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में अब कोई भी शहर में या किसी भी तरह का अश्लील हरकतें सर्च करते है तो  तुम्हें महिला हेल्पलाइन 1090 की वेबसाइट पर एक मैसेज अलर्ट होगा, जिससे उस व्यक्ति का सारा डाटा महिला हेल्पलाइन 1090 के पास रिकॉर्ड हो जाएगा। जिससे आने वाले समय में किसी भी अपराध में उस व्यक्ति का नाम आया तो डाटा के आधार पर जाकर उसे पकड़ा जा सकेगा।

 

सोशल मीडिया पर महिलाओं को जागरूक करने की खास मुहिम

 

महिला सुरक्षा मुहिम : शल मीडिया पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला हेल्पलाइन 1090 एक खास मुहिम चला रहा है। इसके तहत राज्य में जो भी महिलाएं इंस्टाग्राम फेसबुक चलाते हैं उनके पास कुछ इस तरह का खास मैसेज 1090 की तरफ से आएगा।  जिसको सुधारना पाई मास्टर जी की छड़ी उसके लिए 1090 की हथकड़ी छिछोरों के ना चलेंगे। हथकंडे जब 1090 चलाएगी उन पर डंडे गुंडे बदमाशों से पीछा छुड़ाना है तो 1090 पर कॉल लगाना है। विपत्ति में सहारा है। 1090 हमारा है। डरने की क्या बात 1090 है।

 

एडीजी मीरा रावत ने 6 जिलों में प्रोजेक्ट का अच्छा रिस्पांस बताया

 

UP के जिलो से अच्छा प्यार मिला : तुम्हारे चाहत के बारे में जानकारी देते हुए महिला हेल्पलाइन एडीजी मीरा रावत ने बताया कि इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यूपी के 6 जिलों में चलाया गया जिसका काफी अच्छा रिस्पांस। देखने को मिला है। अब इस प्रोजेक्ट के पूरी यूपी में चलाए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही मनचलों और अश्लील कंटेंट देखने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में करीब 11.6 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं और वे सभी लोग जो बार-बार अश्लील कंटेंट खोजते और देखते हैं जिससे महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ता है वे सभी लोग महिला हेल्पलाइन 1090 के द्वारा चलाई जा रही मुहिम के टारगेट में हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Upline Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading