सड़क पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्यवाही शुरू
बुलेट बाइक पर सख्त कार्यवाही : बुलेट बाइक में पटाखा लगाकर लोगों को डराने वालों पर अब ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने ऑपरेशन लाइसेंस अभियान चलाया है, जिसके तहत सड़क पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पटाखा छोड़ने बाली बुलेट बाइक से होने बाले खतरे
गाजियाबाद में बुलेट बाइक का चालान काटा : गाजियाबाद में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने पटाखा छोड़ने वाली बुलेट बाइक का चालान किया ताकि उनकी आवाज में गाना बजाने वाले वाहनों का भी चालान काटा गया। दरअसल बुलेट बाइक में बदलाव कराकर पटाखे बजाने वाले टाइल्स लगाने का चलन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते होने के खतरे भी बने रहते हैं। आवाज से डर जाते हैं। अचानक गिरने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट सकते हैं।
तेज आवाज में गाने बजाने से होने वाली हानि
तेज हॉर्न बजाने वालों पर भी कार्रवाई : वहीं तेज आवाज में गाना बजाने से दूसरे वाहनों के हॉर्न की आवाज नहीं आती है। दुर्घटना होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। कभी कभी तो कुछ युवक पटाखे छोड़ते हुए स्टंट भी करने लगते हैं। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने तेज हॉर्न बजाने वालों पर भी कार्रवाई की है। करीब 93000 वसूला गया और बिना परमिट वाली 14 वाहनों को सीज किया गया