मुंबई के वानखेड़े ( Wankhede ) stadium में शनिवार दोपहर को खेला गया मैच बड़ा ही शानदार हुआ. जी हां दोस्तो हम बात कर रहे है
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की एक तरफ है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स जो अपने कमाल की परफॉर्मेंस के चलते पॉइंट्स टेबल ( points table ) मे तीसरे स्थान पर है.
और वही बात करे मयंक अग्रवाल की पंजाब किंग्स की जो ही शुरुआत से ही लय में नजर नहीं आई है
Have a good weekend, Royals. 💗 pic.twitter.com/MB3Nwg7Rmd
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 7, 2022
Who Wins the Toss : पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
पंजाब किंग्स शुरू से ही अच्छी लय में दिख रही थी और ओपनिंग करने आए जॉनी बेयरस्टो भी तेज गति से रन बना रहे थे.
The 𝘩𝘰𝘸 𝘪𝘵 𝘴𝘵𝘢𝘳𝘵𝘦𝘥 vs 𝘩𝘰𝘸 𝘪𝘵’𝘴 𝘨𝘰𝘪𝘯𝘨 we love to see. 💗 pic.twitter.com/hb3c3zv7hP
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 7, 2022
स्कोर बोर्ड ( Score Board ) – पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 189 का लक्ष्य रखा .जो की काफी अच्छा स्कोर माना जाता है
शुरुआत से ही पंजाब के बैट्समैन अच्छी लय में नजर आ रहे थें. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 12 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए लेकिन दूसरी तरफ से
ओपनिंग करने आए जॉनी बेयरस्टो शुरुआत से ही तेज गति से रन बना रहे थे और इन्होंने 56 रनो की धमाकेदार पारी खेली जिसमे 1 छक्का और 8 चौके शामिल थे.
और पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जीतेश शर्मा ने तूफानी अंदाज में 38 रन बनाए .राजस्थान रॉयल्स के लैग स्पिनर युजवेंद्र चहल जो आईपीएल के स्टार्टिंग (starting) से ही अच्छी लय में नजर आ रहे थे.
इन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. अब बात करे राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी की तो इनके दोनो ही ओपनर butler और Jaiswal काफी तेजी से रन बना रहे थे.
Yashasvi Jaiswal ne 68 रनो की धमाकेदार पारी खेली जिसमे 2 छक्के और 9 चौके शामिल थे. लेकिन पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने इन्हे बाहर का रस्ता दिखाया और अपनी टीम के लिए 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए.
Shimron Hetmyer ने एक बार फिर कैरिबियन पावर दिखाई 2 छक्के और 3 चौको की मदद से 31 रनो की एक तूफानी पारी खेली इसी के साथ अपनी टीम को playoffs की रेस में एक कदम आगे बढ़ाया.
बिग स्टोरीज ( Big Stories)
- युजवेंद्र चहल ने फिर दिखाया अपनी फिरकी का कमाल .
- यशस्वी जैसवाल की वापसी आते ही खेली धमकेदार पारी .
- शिमरोन हेटम्यार ने दिखाई कैरिबियन पावर .
- पंजाब किंग्स के जीतेश शर्मा ने फिर दिखाया अपना पावर