Upline bharat new logo updated

Exclusive! 5 unknown facts about Ranbir Kapoor – Upline Bharat News

Exclusive! 5 unknown facts about Ranbir Kapoor – Upline Bharat News

Unknown facts about Ranbir Kapoor Have A Look

Bollywood Actor Ranbir Kapoor’s Untold Talks

ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की सभी फिल्में सुपर डुपर हिट साबित हुई हैं, इसलिए आज हम रणबीर कपूर के बारे में कुछ अनसुनी बातों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर आप बेहद हैरान हो जाएंगे। रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट  से शादी की है। अब रणबीर की एक बेटी के  पिता भी बने हैं|

Ranbir Kapoor Parents Rishi Kapoor and Neetu Kapoor
Ranbir Kapoor Parents Rishi Kapoor and Neetu Kapoor

5 Unknown facts about Ranbir Kapoor

1. रणबीर कपूर पूरे कपूर खानदान के पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने 10वीं के बाद कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है । ये बहुत बड़ी बात है क्योंकि करीना हो या करिश्मा सभी बहुत कम पढ़ी-लिखी हैं, पर रणबीर कपूर ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी कर ली है|

2. रणबीर कपूर बताते हैं कि जब वे छोटे थे, तब वे असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे| उस वक्त मेरी बॉलीवुड में एंट्री नहीं हुई थी. उस समय पिता ऋषि कपूर की फिल्म “प्रेम ग्रंथ” जो 1996 में रिलीज हुई थी। उस फिल्म में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया।

Ranbir kapoor as an assistant Director
Ranbir kapoor as an assistant Director

3. रणबीर बताते हैं कि फिल्म ‘Wake up Sid’ की शूटिंग फाइनल होने के बाद इसका नाम ‘फाइनल’ रखा गया था। ये काफी अजीब लगता है क्योंकि शूटिंग से पहले ही सारे नाम और बातें साफ हो जाती हैं, पर इस फिल्म का नाम शूटिंग के बाद रखा गया था|

4. रणबीर का पसंदीदा नंबर 8 है, क्योंकि रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर का जन्मदिन 8 जुलाई को पड़ता है, इसलिए उनका पसंदीदा नंबर 8 है।

5. यह बात सुनकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि इतनी उम्र होने के बावजूद रणबीर कपूर आज भी अपनी मां से हर हफ्ते 1500 रुपए पॉकेट मनी के तौर पर लेते हैं। ये काफी हास्यास्पद बात है, लेकिन सच है|

Read More : Top 5 Most followed Bollywood actress on Instagram

Read More : इन Bollywood Actress ने ज्यादा मेकअप की वजह से उड़वाया अपना मज़ाक 

आपको रणबीर कपूर कैसे लगते हैं। ऐसी और जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे | अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

FQA

1. Who was the Father of Ranbir kapoor ?
Ans. Rishi Kapoor Was the father of Ranbir Kapoor.
2. Who is the Mother of Ranbir Kapoor ?
Ans. Neetu kapoor Is the Mother Of ranbir Kapoor.
3. Is Ranbir Kapoor is Married ?
Ans. Yes Ranbir is Married With Alia bhatt.
4.Which was the first movie of Ranbir ?
Ans. Saawariya Was the Debut film.
5. When did Ranbir got married ?
Ans. On 14th April 2022 Ranbir and Alia got married.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *